Hindi Newsकरियर न्यूज़up 68500 shishak bharti: are controversial copies burned question raised

उत्तर प्रदेश: 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा की विवादित कॉपियां फूंकी?

68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की विवादित कॉपियां जलाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह के शनिवार दोपहर में निलंबन के बाद कार्यालय परिसर में पीछे के...

इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाता Sun, 9 Sep 2018 09:23 AM
share Share
Follow Us on

68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की विवादित कॉपियां जलाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह के शनिवार दोपहर में निलंबन के बाद कार्यालय परिसर में पीछे के हिस्से में कुछ कॉपियां जलती पाई गईं। हालांकि ये कॉपियां शिक्षक भर्ती परीक्षा की ही थी या किसी अन्य परीक्षा की या रद्दी कागज थे, यह पुष्ट नहीं हो सका।

शासन से कार्रवाई के बाद शिक्षक भर्ती की कथित कॉपियां जलने की सूचना फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल हो गई। इसका वीडियो भी खूब शेयर किया गया। कुछ लोगों का आरोप है कि उन्हीं अभ्यर्थियों की कॉपियां जलाई गई हैं जो परीक्षा दिए बिना पास हो गये थे। वहीं दूसरी ओर यह भी सूचना मिली की निलंबन के बाद सचिव डॉ. सुत्ता सिंह, रजिस्ट्रार जीवेन्द्र सिंह ऐरी, रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी के लोगों के साथ कार्यालय में शनिवार को मौजूद रहीं।

इस दौरान कार्यालय के दूसरे स्टाफ को घर भेज दिया गया था। हालांकि इस संबंध में सचिव डॉ. सुत्ता सिंह और रजिस्ट्रार जीवेन्द्र सिंह ऐरी से बात नहीं हो सकी। अभ्यर्थी अमरेन्द्र सिंह, अभय राज सिंह व दिवाकर त्रिपाठी का कहना है कि रद्दी के साथ महत्वपूर्ण सबूत जलाये जा रहे थे। इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। लिहाजा इसे निरस्त करते हुए नये सिरे से ओएमआर पर परीक्षा कराई जाए।

31 अगस्त को ही तैयार हो गई थी कार्रवाई की पृष्ठभूमि
इलाहाबाद। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के कारण सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह के निलंबन और रजिस्ट्रार जीवेन्द्र सिंह ऐरी को हटाने की पृष्ठभूमि 31 अगस्त को ही तैयार हो गई थी। एससी वर्ग की छात्रा सोनिका देवी की कॉपी बदलने की पुष्टि 31 अगस्त को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई के दौरान हुई थी। विशेषज्ञ ने जांच कर बताया कि उसकी कॉपी बदली गई है। इसके बाद महाधिवक्ता ने कहा था कि जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद कई और मामले सामने आ गये। 122 नंबर पाने वाले अंकित वर्मा को 22 नंबर मिलने की पुष्टि हुई तो वहीं 23 ऐसे अभ्यर्थियों के पास होने का खुलासा हुआ जो वास्तव में परीक्षा में फेल थे।

570 नवनियुक्त शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र-फोटो है
इलाहाबाद। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के चयनित 570 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र शनिवार को वितरित किए गए। शिक्षिकाओं को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज और शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से दोपहर बाद तीन बजे से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। डायट में प्राचार्य कुबेर सिंह और सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने नियुक्ति पत्र दिए। बीएसए ने बताया कि 630 पदों के सापेक्ष 613 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई गई थी। इनमें से 40 के नियुक्ति पत्र विभिन्न कारणों से रोके गये हैं। 573 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र तैयार थे जिनमें से 570 लेने पहुंचे।

सोमवार या मंगलवार को ज्वाइन करेंगे अनिल भूषण
इलाहाबाद। नवनियुक्त सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने हिन्दुस्तान को बताया कि वे सोमवार या मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे। अनिल भूषण वर्तमान में मेरठ के संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक के पद पर कार्यरत हैं और उनके पास सहारनपुर का भी प्रभार है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें