Hindi Newsकरियर न्यूज़UP 68500 shikshak bharti: 30751 online application for revaluation rechecking process will be after 2018 UPTET

68500 सहायक अध्यापक भर्ती: पुनर्मूल्यांकन के लिए 30751 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन

68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन के लिए 30751 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से अभ्यर्थियों को 11 से 20...

इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाता Mon, 22 Oct 2018 01:02 PM
share Share
Follow Us on

68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन के लिए 30751 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से अभ्यर्थियों को 11 से 20 अक्तूबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया था।

ये अभ्यर्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने 5 अक्तूबर को जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद आश्वस्त किया था कि जो अभ्यर्थी चाहेंगे, उनकी कॉपियों का नि:शुल्क पुनर्मूल्यांकन करवाया जाएगा। वैसे विभागीय सूत्रों की मानें तो पुनर्मूल्यांकन की कार्रवाई 18 नवंबर को प्रस्तावित टीईटी (UPTET 2018) के बाद ही होगी।

68500 शिक्षक भर्ती की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन UPTET 2018 के बाद

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इस समय पूरी तरह से टीईटी और बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसे में पुनर्मूल्यांकन संभव नहीं दिख रहा। शासन से भी विस्तृत दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। माना जा रहा है कि 30751 अभ्यर्थियों की कॉपी जांचने में 10 दिन का समय लगेगा।

UPTET 2018: अंतिम तिथि तक 2277559 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया

पुनर्मूल्यांकन का यह एकमात्र अंतिम अवसर है एवं घोषित परिणाम के विरुद्ध अभ्यर्थी की ओर से किसी प्रकार का दावा या पत्राचार स्वीकार्य नहीं होगा। परीक्षा में गड़बड़ी से अब तक तत्कालीन सचिव सुत्ता सिंह, रजिस्ट्रार जीवेन्द्र सिंह ऐरी और उप रजिस्ट्रार प्रेम चन्द्र कुशवाहा को निलंबित किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें