Hindi Newsकरियर न्यूज़UP 68500 Assistant Teacher Result 2018 three Candidates were passed

68500 सहायक अध्यापक भर्ती: रिजल्ट में बताया फेल, कॉपी मिली तो तीन अभ्यर्थी थे पास

68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में तीन और अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ गये है। 13 अगस्त को घोषित परिणाम में इन अभ्यर्थियों को फेल दिखाया गया था। लेकिन शनिवार को जब स्कैन्ड कॉपियां मिली तो तीनों...

इलाहाबाद, वरिष्ठ संवाददाता Sat, 8 Sep 2018 09:31 PM
share Share
Follow Us on

68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में तीन और अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ गये है। 13 अगस्त को घोषित परिणाम में इन अभ्यर्थियों को फेल दिखाया गया था। लेकिन शनिवार को जब स्कैन्ड कॉपियां मिली तो तीनों अभ्यर्थियों के होश उड़ गये। ये तीनों अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास थे और अध्यापक बनने की योग्यता रखते थे।

हाईकोर्ट के आदेश पर 119 अभ्यर्थियों की स्कैन्ड कॉपी शनिवार को दी गई। इनमें से अजयवीर सिंह (रोल नंबर 12120100679) को स्कैन्ड कॉपी पर 81 नंबर मिले थे जबकि वास्तवित परिणाम में 52 नंबर देकर फेल कर दिया गया था। रिजवाना परवीन (रोल नंबर 39390602579) को स्कैन्ड कॉपी में 87 नंबर मिले हैं। जबकि परिणाम में उन्हें 60 नंबर देकर फेल कर दिया गया था। मो. अजमल (रोल नंबर 9600502527) को स्कैन्ड कॉपी में 92 नंबर मिले थे जबकि परिणाम में 39 नंबर देकर फेल कर दिया गया था। अभ्यर्थी विशाल प्रताप का कहना है कि कुछ अभ्यर्थियों ने एक उत्तर काटकर दूसरा उत्तर लिखा है और उन्हें नंबर दिया गया है। जबकि अभ्यर्थियों को गलत उत्तर काटकर सही उत्तर लिखने के उसका मूल्यांकन नहीं किया गया।

कुछ अभ्यर्थियों को सही उत्तर पर भी शून्स अंक दिया गया है। जैसे पूर्णिमा (रोल नंबर 2562007380) को सही उत्तर लिखने पर शून्य मिला। मूल्यांकन की चूक सही होने पर 30 से अधिक अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ेंगे। इससे पहले अंकित वर्मा, मनोज कुमार व एक अन्य अभ्यर्थी के नंबर बढ़ चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें