आईटीआई के पौने पांच लाख प्रशिक्षु अब देंगे ऑनलाइन परीक्षा
उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के पौने पांच लाख प्रशिक्षु जुलाई में होने वाली परीक्षा ऑनलाइन तरीके से देंगे। प्रदेश सरकार ने यह फैसला बीते समय आईटीआई परीक्षा में...
उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के पौने पांच लाख प्रशिक्षु जुलाई में होने वाली परीक्षा ऑनलाइन तरीके से देंगे। प्रदेश सरकार ने यह फैसला बीते समय आईटीआई परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को रोकने और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के मद्देनजर किया है। व्यवसायिक शिक्षा विभाग परीक्षा आयोजित कराने के लिए निजी संस्था को जिम्मा देने की तैयारी कर रहा है।
केंद्र ने एनसीवीटी सीटों पर परीक्षा ऑनलाइन कराने के दिए हैं निर्देश
मौजूदा समय में 305 सरकारी और 2867 निजी आईटीआई हैं । इनमें सरकारी आईटीआई में सवा लाख और निजी आईटीआई में साढ़े चार लाख प्रशिक्षु हैं। केंद्र सरकार ने अपनी नेशनल कौंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) की परीक्षा आनलाइन कराने के निर्देश पहले ही दे रखे हैं। निजी आईटीआई में तो सभी साढ़े चार लाख प्रशिक्षु एनसीवीटी के पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षण पा रहे हैं। सरकारी आईटीआई में एक लाख 21 हजार सीटें एनसीवीटी की हैं। इन आईटीआई में अभी भी 18 हजार सीटें स्टेट कौंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) की हैं।
मध्य प्रदेश की तर्ज पर आयोजित होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं
प्रदेश सरकार ने आईटीआई की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के तरीके को देखने के लिए पिछले साल व्यवसायिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का एक दल मध्य प्रदेश भेजा था। दल ने पाया था कि वहां एक निजी संस्था ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करा रही थी। सरकार इसी तर्ज पर अपने यहां भी ऑनलाइन परीक्षा कराएगी।
बैक पेपर आनलाइन कराए
व्यवसायिक शिक्षा विभाग ने प्रयोग के तौर पर आईटीआई प्रशिक्षुओं के बैक पेपर ऑनलाइन कराए थे। ये परीक्षाएं यूपी डेस्को के मार्फत एक निजी संस्था का चयन किया था। यह प्रयोग पूरी तरह से सफल रहा था। व्यवसायिक शिक्षा विभाग जल्द ही टेंडर के सहारे निजी संस्थाओं को आमंत्रित करेगा। जिसकी दरें कम होंगी, उसे परीक्षा आयोजित कराने का जिम्मा दिया जाएगा। निजी संस्था अपने सेंटर पर कम्प्यूटर उपलब्ध कराकर प्रशिक्षुओं की ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।