Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th Result 2020 LIVE UPDATES: today 27 June at 12 pm to be declared check high school board results at upresults nic in upmsp edu in sarkari result

UP Board 10th Result 2020 LIVE UPDATES: यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम घोषित, रिया जैन ने किया टॉप; यहां चेक करें नतीजे

UP 10th result 2020 Live Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यानी 27 जून, 2020 को 10वीं बोर्ड की कक्षा का परिणाम (UP 10th result 2020) घोषित कर दिया। इस बार 83.31 फीसदी...

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, Sat, 27 June 2020 12:42 PM
share Share
Follow Us on

UP 10th result 2020 Live Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यानी 27 जून, 2020 को 10वीं बोर्ड की कक्षा का परिणाम (UP 10th result 2020) घोषित कर दिया। इस बार 83.31 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वहीं, बागपत की रहने वालीं रिया जैन ने टॉप किया है। छात्र-छात्राएं upmsp.edu.in , upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं। 

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाओं की शुरुआत इस बार 18 फरवरी से शुरू हुई थीं। यह परीक्षा तीन मार्च को खत्म हुईं। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ में बोर्ड के परिणामों की घोषणा की। वहीं, दसवीं बोर्ड के साथ यूपी बोर्ड 12वीं (UP board 12th result 2020) के नतीजों का भी ऐलान किया। दोनों बोर्ड को मिलाकर इस बार 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थीं।

यूपी बोर्ड के इतिहास में यह दूसरा अवसर होगा, जब परिणाम प्रयागराज से नहीं, बल्कि लखनऊ से घोषित किए गए हैं। इससे पहले साल 2007 में भी हाईस्कूल के परिणाम लखनऊ से जारी किए गए थे।

UP Board 10th Result 2020 Live Updates:

- यूपी बोर्ड के हाईस्कूल में बागपत के बाड़ौत की रहने वाली रिया जैन ने टॉप किया है। उन्हें 96.67 फीसदी नंबर हासिल हुए हैं। दूसरे नंबर पर बाराबंकी के रहने वाले अभिमन्यु वर्मा रहे, जिन्हें 95.83 फीसदी अंक मिले हैं। इसके अलावा तीसरी रैंक बाराबंकी के रहने वाले योगेश प्रताप सिंह को मिली है, जिसे 95.33% अंक मिले।

- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 52 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। परीक्षाफल समय से जारी करना सपना था। कठिन परिस्थितियों में परीक्षा करवाईं।  21 दिनों में कॉपियां जांचना और जल्दी परीक्षाफल घोषित करना महालक्ष्य था।

- प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारा रिजल्ट पिछली बार के मुकाबले अच्छा रहा है। यह हाईस्कूल और इंटर दोनों में ही लागू है। इंटर की परीक्षा 15 दिनों में और हाईस्कूल की परीक्षा 12 दिनों में पूरी करा दीं। 

up board result 2020

- बस चंद पलों में यूपी बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी होने वाले हैं।

- रिजल्ट जारी होने में डेढ़ घंटे का समय बाकी है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स लाइव हिन्दुस्तान पर भी सबसे पहले अपना रिजल्ट आसानी के साथ चेक कर सकेंगे।  

-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, मेरे प्यारे बच्चों,आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।'

- उत्तर प्रदेश के दसवीं के नतीजों का स्टूडेंट्स काफी इंतजार कर रहे हैं। इस बार  2020 की परीक्षा में हाईस्कूल के 3022607 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें