UOU Admission 2022: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त से
UOU Admission 2022: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आगामी 1 अगस्त से नए शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है। यूजी, पीजी के साथ ही डिप्लोमा और प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी व
UOU Admission 2022: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आगामी 1 अगस्त से नए शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है। यूजी, पीजी के साथ ही डिप्लोमा और प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही प्रवेश ले पाएंगे। इसे लेकर विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 का शैक्षणिक कलेंडर और प्रवेश विवरणिका जारी कर दी है। प्रवेश समिति की मंजूरी के बाद प्रवेश की अंतिम तारीख 31 अक्तूबर तय की गई है।
यूओयू के प्रवेश प्रभारी डॉ.मदन मोहन जोशी ने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट online.uou.ac.in पर जाकर प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के अंक पत्र और प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विद्यार्थी की फोटो और हस्ताक्षर आदि दस्तावेज अपलोड करने होंगे। साथ ही प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी। डॉ. जोशी ने बताया कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने के बाद प्रवेश फार्म डाउनलोड कर अपने सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ संबंधित अध्ययन केंद्र पर जमा कराना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।