Hindi Newsकरियर न्यूज़University session 2022-23: MBA applications start in IP University process will start from March 2 for other courses

विश्वविद्यालय सत्र 2022-23: आईपी यूनिनिवर्सिटी में एमबीए के आवेदन शुरू, अन्य कोर्सों के लिए 2 मार्च से शुरू होगी प्रक्रिया

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने एमबीए के विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को आईपी युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. महेश वर्मा ने सत्र 2022-23 के एमबीए के...

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीTue, 15 Feb 2022 06:52 PM
share Share

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने एमबीए के विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को आईपी युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. महेश वर्मा ने सत्र 2022-23 के एमबीए के पाठ्यक्रमों की विवरणिका का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि युनिवर्सिटी द्वारा संचालित अन्य कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बना दी गई है। इससे जुड़ी जानकारियां 2 मार्च को साझा की जाएंगी।

ऑनलाइन कार्यक्रम में उन्होंने एमबीए में आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि एमबीए, एमबीए-इंटरनेशनल बिजनेस, एमबीए फाइनेंशियल मैनेजमेंट, एमबीए फाइनेंशियल एनॉलॉटिक्स, एमबीए फाइनेंशियल एनॉलॉसिस में विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। कैट 2021, सीमैट 2022 के अंक और प्रवेश परीक्षा के लिए दोनों माध्यमों के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इन विषयों में दाखिला के लिए काउंसलिंग और प्रवेश परीक्षा भी अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होने की संभावना है। 30 जून को दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने की उम्मीद है।

फीस के बदले प्रारूप का करना होगा भुगतान
आईपी युनिवर्सिटी का कहना है कि फीस के प्रारूप में बदलाव किया गया है। छात्र विश्वविद्यालय से जुड़े संस्थानों या कॉलेजों में इस बदले प्रारूप के अनुसार ही फीस का भुगतान करेंगे।

नए सत्र में संचालित होंगे नए कोर्स
कुलपति ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के साथ ही नए संचालित होने वाले कोर्स की भी घोषणा होगी। विश्वविद्यालय उस दिन कुछ नए जॉब ओरिएंटेड कोर्स के बारे में भी जानकारी साझा करेगा।

पूर्वी दिल्ली कैंपस अप्रैल में खुलेगा
आईपीयू में पूर्वी कैंपस का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। संभावना है कि अप्रैल में यह खोल दिया जाए। यहां लगभग पांच सौ विद्यार्थियों का दाखिला हुआ है। यह कैंपस आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

फेज 2 का भी शुरू हो रहा है काम
प्रो.महेश वर्मा जब आईपी युनिवर्सिटी में कुलपति नियुक्त हुए थे तो उन्होंने आगामी योजनाओं को साझा किया था। अब उसमें से कुछ काम हुए हैं और कुछ होने जा रहे हैं। कुलपति ने बताया कि युनिवर्सिटी के फेज 2 का निर्माण शुरू होने जा रहा है। अब यहां अटल इंक्युबेशन सेंटर, सभागार सहित कई निर्माण कार्य होने जा रहे हैं। भविष्य में बड़ा बदलाव दिखाई देगा।

चल रही है नैक की तैयारी
सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा ग्रेडिंग जरूरी है। विश्वविद्यालय भी इस दिशा में काम कर रहा है। जल्द विश्वविद्यालय में भी नैक की टीम आकर इसका मूल्यांकन करेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें