लखनऊ विश्वविद्यालय : बीपीएड की 770 सीटों के 168 दावेदार, सीटें खाली रहना तय
लखनऊ विश्वविद्यालय समेत पांच महाविद्यालयों में बीपीएड की करीब 700 सीटें हैं। ईडब्ल्यूएस की 10 प्रतिशत सीटें जोड़कर ये संख्या करीब 770 होती है। बीपीएड में प्रवेश के लिए बुधवार को लखनऊ...
लखनऊ विश्वविद्यालय समेत पांच महाविद्यालयों में बीपीएड की करीब 700 सीटें हैं। ईडब्ल्यूएस की 10 प्रतिशत सीटें जोड़कर ये संख्या करीब 770 होती है। बीपीएड में प्रवेश के लिए बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित फिजिकल और साक्षात्कार में सिर्फ 168 दावेदार सामने आए हैं। इतनी कम संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने से सीटें खाली रहना तय हो गया है।
लविवि ने इस सत्र से एमपीएड और बीपीएड प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव किया है। इस बार केन्द्रीकृत प्रवेश व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिए मंगलवार को लिखित परीक्षा और बुधवार को फिजिकल फिटनेस, खेल और साक्षात्कार के आधार पर मूल्यांकन किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग के समन्वयक डॉ. नीरज जैन ने बताया कि करीब 257 अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए पंजीकरण कराया था। लेकिन, बुधवार को 168 अभ्यर्थी सामने आए। इन्हीं से महाविद्यालयों में दाखिले होंगे।
शोध और पीजी की प्रयोगात्मक कक्षा आज से
लविवि शोधार्थियों और परास्नातक के छात्रों के लिए गुरुवार से खुल जाएगा। परास्नातक के प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम के छात्र ही फिलहाल आ सकेंगे। छात्रों को प्रयोगात्मक क्लास और लैब के लिए बुलाया जाएगा। विवि प्रशासन ने गुरुवार को यह निर्देश जारी किए हैं। अन्य कक्षाओं को लेकर भी विश्वविद्यालय के स्तर पर फार्मूले पर मंथन शुरू कर दिया गया है। शासन के आदेश के बाद कार्रवाई होगी।
एआईएच और योगिक
विज्ञान में कम उपस्थितिलखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक के सात पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बुधवार को प्रवेश परीक्षा कराई गई। प्राचीन भारतीय इतिहास और योगिक विज्ञान पाठ्यक्रमों की परीक्षा में सीट से भी कम परीक्षार्थी शामिल हुए। प्राचीन भारतीय इतिहास की 180 नियमित सीट पर प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में 126 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसी तरह, यौगिक विज्ञान की 50 सीट के लिए 42 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जानकारों की मानें तो, इन दोनों पाठ्यक्रमों में सभी को प्रवेश पाने का मौका मिल सकता है। वहीं, अन्य पाठ्यक्रमों में भी परीक्षार्थियों की उपस्थिति अच्छी नहीं रही है। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में, उपस्थिति से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए हैं। करीब 262 ने आवेदन किया था। 118 पेपर देने पहुंचे। 147 अनुपस्थित रहे हैं।
सीटों की स्थिति :
रजत डिग्री कॉलेज में 100
सिटी कॉलेज में 200
भालचन्द्र इंस्टीट्यूट में 100
जीएसआरएम लेज में 100
आर्यवर्त कॉलेज 100
लविवि में 100
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।