Hindi Newsकरियर न्यूज़University Exams 2021 : Gujarat cancels college university exams to grant merit based progression to ug undergraduate students

University Exams 2021 : यहां रद्द हुए कॉलेज व यूनिवर्सिटी के एग्जाम रद्द, 9.50 लाख छात्र बिना परीक्षा होंगे पास

कोरोना के चलते गुजरात सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। गुजरात सरकार ने मौजूदा हालात में राज्य के करीब 9.50 लाख अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 22 May 2021 10:29 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना के चलते गुजरात सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। गुजरात सरकार ने मौजूदा हालात में राज्य के करीब 9.50 लाख अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा प्रमोट करने का फैसला किया है। मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने मंत्रिमंडल के सदस्यों व शिक्षाविदों के साथ चर्चा के बाद राज्‍य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी व अनुदानित विश्‍वविद्यालय व कॉलेज में चालू शैक्षणिक सत्र के साढ़े 9 लाख छात्र और छात्राओं को मेरिट बेस्‍ड प्रोग्रेशन देने का एलान किया।  

फैसले की जानकारी देते हुए गुजरात सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर कहा, '9.50 लाख छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने     दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को मेरिट बेस्ड प्रोग्रेशन देने का फैसला किया है। राज्य की सभी सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज पर यह फैसला लागू होगा। मेडिकल और पैरा-मेडिकल कोर्सेज पर यह फैसला लागू नहीं होगा।'

— CMO Gujarat (@CMOGuj) May 21, 2021

अंतिम सेमेस्‍टर के विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होगी। किसी भी संकाय के अंतिम वर्ष या सेमेस्‍टर के विध्‍या‍र्थी को इसका लाभ नहीं मिलेगा। 

इसके पहले गुजरात में 9वीं से 11वीं तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा प्रमोट करने का फैसला लिया जा चुका है। गुजरात बोर्ड ने 9वीं 10वीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 10 अंक तक ग्रेस मार्क्स देने का अधिकार स्कूल प्रिंसिपल्स को दिया है। हालांकि इनकी मार्कशीट पर लिखा होगा कि 'कोविड-19 के कारण परीक्षाएं नहीं हुईं थीं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें