लखनऊ विश्वविद्यालय और AKTU ने परीक्षाएं स्थगित कीं, University Exams पर सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार
लखनऊ विश्वविद्यालय ने 7 जुलाई से प्रस्तावित बीए, बीकॉम, बीएससी, एलएलबी समेत अन्य कोर्सों की अपनी वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसी तरह एकेटीयू ने भी 16 जुलाई से...
लखनऊ विश्वविद्यालय ने 7 जुलाई से प्रस्तावित बीए, बीकॉम, बीएससी, एलएलबी समेत अन्य कोर्सों की अपनी वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
इसी तरह एकेटीयू ने भी 16 जुलाई से प्रस्तावित अपनी सम सेमेस्टर परीक्षाओं को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालयों का कहना है कि शासन से गाइडलाइन आने के बाद ही परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से परीक्षाओं का विरोध कर रहे छात्रों ने प्रशासन के फैसले का स्वागत किया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो एएम सक्सेना ने बताया कि परीक्षा को लेकर शासन की ओर से पुर्नविचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया है। परीक्षा में 176 डिग्री कॉलेजों के करीब 25 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होना थे।
प्रशासन का कहना है कि शासन छात्रों की परीक्षा और प्रोन्नति को लेकर निर्णय कर रहा है। शासन से अगले निर्देश मिलने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
यूपी के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रों को प्रमोट करने के फॉर्मूले पर मंथन जारी, ये हैं सुझाव
एकेटीयू: 16 जुलाई से थीं परीक्षाएं
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने 16 जुलाई को प्रस्तावित छात्रों की सम सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश के 145 संस्थानों को केन्द्र बनाया गया था। जहां पर करीब एक लाख बीस हजार छात्रों को परीक्षा देनी थी। संस्थान के परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार ने बताया कि छात्रों की कक्षाएं 31 जुलाई तक स्थगित की जा चुकी हैं। परीक्षा को लेकर एआईसीटीई की कोई गाइडलाइन नहीं आई है। इसलिए परीक्षा को फिल्हाल स्थगित कर दिया गया है।
लविवि: छात्र कर रहे थे विरोध
परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर छात्र संगठन पिछले कई दिनों से लविवि परिसर में हंगामा कर रहे थे। कुछ दिन पहले समाजवादी छात्रसभा ने परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। छात्रसभा के अनिल यादव ‘मास्टर’ बताते हैं कि बहुत से छात्र बाहर जिलों के है। ऐसे में वह किस तरह परीक्षा देने आएंगे। यात्रा के दौरान उनको संक्रमण होने का खतरा है। इसके अलावा ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है। छात्रों ने विश्वविद्यालय के फैसले का स्वागत किया।
लविवि में करियर निर्माण के लिए काउंसलिंग
विश्वविद्यालय और कॉलेज में दाखिला लेते समय छात्रों में सबसे अधिक संशय विषयों के चुनाव में होता है। छात्रों के सवालों के जवाब और करियर के निर्माण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन काउंसलिंग सेल का गठन किया है। छात्र टिवटर, वाट्सएप और हेल्पलाइन नम्बर के जरिए शिक्षकों से बात करके अपनी समस्या का समाधान कर सकेंगे। लविवि के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र हेल्पलाइन नम्बर पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक फोन करके अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं।
काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर
9415006008
9415790910
7991200665
7991200516
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।