University Exam 2021 : यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर परीक्षा जुलाई मध्य से पहले नहीं
University Exam 2021 : उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) की फाइनल ईयर की परीक्षा ऑनलाइन मोड से होगी और यह जुलाई मध्य से पहले आयोजित नहीं होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है।...
University Exam 2021 : उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) की फाइनल ईयर की परीक्षा ऑनलाइन मोड से होगी और यह जुलाई मध्य से पहले आयोजित नहीं होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। तकनीकी शिक्षा सचिव आलोक कुमार ने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग एक ऐसे सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है जो मोबाइल, लैपटॉप और डेस्कटॉप तीनों पर काम करेगा।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'वर्तमान में हम एक ऐसी व्यवस्था विकसित करने में लगे हैं कि जिससे छात्र अपने घरों से परीक्षा में शामिल हो सकें। फिर भी, यदि छात्रों को कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ता है तो वे परीक्षा देने के लिए साइबर कैफे जा सकते हैं।'
कई इंजीनियरिंग कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लेने की छात्रों की शिकायतों पर सचिव ने कहा कि ऐसे संस्थानों की डिटेल्स शेयर करें, इस पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हम ऑफलाइन एग्जाम कराना नहीं चाहते।
उन्होंने कहा कि अधिक संभावना है कि प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
फर्स्ट ईयर की परीक्षा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि छात्र लेक्चर अटेंड करें। जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।