University Exam 2021 : UPRTOU के छात्रों का आरोप, ऑडिटिंग के बजाय पूछे कम्युनिकेशन के प्रश्न
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन सूबे के 123 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। मुख्य परिसर...
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन सूबे के 123 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। मुख्य परिसर के सेंटर के परीक्षार्थियों ने बताया कि बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा में इंकमटैक्स, आडिटिंग, एकाउंटेंसी-2 विषय की परीक्षा होनी थी। कुल 60 प्रश्नों का उत्तर देना था। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में ऑडिटिंग के सवालों के स्थान पर कम्युनिकेशन के सवाल पूछे गए। इस बाबत कक्ष निरीक्षक को अवगत कराया गया।
तकरीबन आधा दर्जन छात्रों ने आडिटिंग के प्रश्नों को नहीं हल किया। इस बाबत प्रार्थना पत्र तैयार कर परीक्षा विभाग को दे दिया है। उधर, कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। कुलपति ने पहले दिन केंद्रीय कारागार नैनी में बने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। नैनी जेल में 24 कैदियों ने परीक्षा दी।
निरीक्षण के दौरान डीपी सिंह, बीपी सागर, डॉ अरुण कुमार गुप्ता, डॉ ज्ञान प्रकाश यादव, दिनेश सिंह, डॉ सतीश जैसल आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात मिश्र ने बताया कि प्रदेशभर के प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, वाराणसी गोरखपुर, आजमगढ़, अयोध्या, नोएडा, आगरा, मेरठ, झांसी तथा कानपुर क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आने वाले 123 परीक्षा केंद्रों पर तकरीबन 48 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।