University Exam 2021: कश्मीर विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं 2 मई तक स्थगित
University Exam 2021 : जम्मू-कश्मीर में कश्मीर विश्वविद्यालय की सभी ऑफलाइन परीक्षाओं को दो मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जबकि मुख्य कैंपस घाटी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार तक...
University Exam 2021 : जम्मू-कश्मीर में कश्मीर विश्वविद्यालय की सभी ऑफलाइन परीक्षाओं को दो मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जबकि मुख्य कैंपस घाटी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार तक बंद रहेगा।
एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर विश्वविद्यालय सलाहकार समिति की उच्च स्तरीय ऑनलाइन बैठक के दौरान अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन सहित सभी ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं शिक्षण विभागों द्वारा आयोजित की जाती रहेंगी, जैसा कि पहले से ही अधिसूचित किया गया है। शिक्षण विभागों और प्रशासन से कई कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के सामने आने के बाद शुक्रवार को विश्वविद्यालय बंद कर दिया गया। कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने के लिए 28 अप्रैल तक कैंपस बंद करने का निर्णय लिया गया है।
कश्मीर विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. तलत अहमद के गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद उन्हें एस के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।