Hindi Newsकरियर न्यूज़Universities in Bihar start postponing examinations

बिहार में विश्वविद्यालयों ने परीक्षाओं को स्थगित करना शुरू किया

कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इसकी चपेट में विश्वविद्यालयों के शिक्षक और कर्मी भी आने लगे हैं। बढ़ते मरीजों की वजह से अब विश्वविद्यालयों ने भी अपनी परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता , पटनाFri, 16 April 2021 06:48 AM
share Share

कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इसकी चपेट में विश्वविद्यालयों के शिक्षक और कर्मी भी आने लगे हैं। बढ़ते मरीजों की वजह से अब विश्वविद्यालयों ने भी अपनी परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला कर लिया है। कई विश्वविद्यालय ने तो चल रही परीक्षाओं पर एकाएक विराम लगा दिया है। वर्तमान में कोरोना संक्रमित होने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों की संख्या हर विश्वविद्यालय में लगातार बढ़ती जा रही है।
अब शिक्षक व कर्मचारी परीक्षा ड्यूटी में भाग नहीं लेना चाह रहे हैं। ऐसी स्थिति में परीक्षा कराना भी संभव नहीं है। इधर, पटना विवि के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी खुद संक्रमित हो गए हैं। इनके अलावा पटना विवि के कई कर्मी और कुछ शिक्षक भी संक्रमित हो गए हैं। बीएन कॉलेज के सात से आठ कर्मी और शिक्षकों को संक्रमण हो गया है। वही साइंस कॉलेज के प्राचार्य के भी पॉजिटिव होने की सूचना आ रही है। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कई प्रिंसिपल संक्रमित हो गए हैं। इसमें एएन कॉलेज के प्रिंसिपल से लेकर टीपीएस कॉलेज के प्रिंसिपल और कई कर्मचारी सहित कई अन्य के कुछ शिक्षक कर्मी भी संक्रमित हो गए हैं। नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कई कर्मचारी भी संक्रमण की मार झेल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें