Hindi Newsकरियर न्यूज़Uniraj Rajasthan University postponed these exams due to Rajasthan PTET and RPSC SI exam

Rajasthan PTET, RPSC SI परीक्षा के कारण राजस्थान यूनिवर्सिटी ने स्थगित की ये परीक्षाएं

Rajasthan University Exam Date :  राजस्थान यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। इस बार राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट ( पीटीईटी) परीक्षा और आरपीएससी एसआई भर्ती...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, ऩई दिल्लीThu, 2 Sep 2021 11:27 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan University Exam Date :  राजस्थान यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। इस बार राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट ( पीटीईटी) परीक्षा और आरपीएससी एसआई भर्ती परीक्षा के कारण परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि 8 तारीख को राजस्थान पीटीईटी, 11 सितंबर को संवत्सरी अवकाश और 13 से 16 सितंबर तक राज्य प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुछ परीक्षाओं को स्थगित किया जाता है। जल्द ही परीक्षाओं की नई तारीख जारी की जाएगी। 

 आपको बता दें कि राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट ( पीटीईटी) परीक्षा 8 सितंबर को आयोजित की जाएगी और आरपीएससी एसआई भर्ती परीक्षा 13 से 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसलिए यूनिवर्सिटी ने 16 सितंबर तक होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है। 

बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट 23 अगस्त को खत्म हो गई है। अब सभी कॉलेज कट ऑफ लिस्ट जारी करेंगे। राजस्थान के चारों संघटक कॉलेजों महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें