Hindi Newsकरियर न्यूज़Union Bank of India Recruitment 2024: Union Bank Recruitment for 606 SO posts opportunity to apply till 23 February 2024

Union Bank of India Recruitment 2024 : यूनियन बैंक 606 एसओ पदों पर भर्ती, 23 फरवरी 2024 तक आवेदन का मौका

Union Bank Vacancy : यूनियन बैंक ने एसओ के 606 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी यूबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन योग्यता आदि की जानकारी के लिए

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 09:17 AM
share Share

Union Bank of India Recruitment 2024 : बैंक में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 23 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। यूबीआई की इस भर्ती के लिए ऑनलाइ आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूनियन बैंक की इस भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि अप्रैल 2024 है। यदि आवेदकों की संख्या अधिक हुई तो ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 में रिक्तियों का ब्योरा : यूनियन बैंक के इस भर्ती अभियान में कुल 606 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क : सामान्य, ईडब्ल्यूएस या ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 850 रुपए और एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए मात्र 175 रुपए है।

चयन प्रक्रिया : 
यूनियन बैंक की इस भर्ती में अभ्यर्थियों के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कसन, अप्लीकेश स्क्रीनिंग और साक्षात्कार का आयोजन किया जा सकता है। हालांकि बैंक अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार तय करेगा कि चयन कैसे करना है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन :
- यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Recruitment टैब पर जाएं।
- आगे आवेदन करने का लिंक, "Union Bank Recruitment Project 2024-25 (Specialist Officers)" पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कराकर रख लें।
- अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यहां दिया जा रहा विस्तृत नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें