Hindi Newsकरियर न्यूज़Union Bank of India Recruitment 2023: Recruitment for 42 posts of Specialist Officer in Union Bank see details

Union Bank of India Recruitment 2023: यूनियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 42 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

Union Bank of India Recruitment 2023: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति करेगा। योग्य अभ्यर्थी यूबीआई की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जा

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 03:13 PM
share Share

Union Bank of India Recruitment 2023: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति करेगा। योग्य अभ्यर्थी यूबीआई की आधिकारिक वेबसाइट  unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एसओ के कुल 42 रिक्तियों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य अभ्यर्थी यूबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूबीआई की इस वैकेंसी के जरिए संस्थान में कुल 42 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

यूनियन बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2023 से शुरू होगी और आवेदन व आवेदन  शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2023 रहेगी। आगे देखिए आवेदन योग्य, चयन प्रक्रिया व अन्य प्रमुख शर्तें-

रिक्तियों का ब्योरा -
चीफ मैनजर (CA): 3 पद
सीनियर मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर): 34 पद
मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर): 5 पद

आवेदन योग्यता :
जो अभ्यर्थी यूनियन बैंक की इस भर्ती में आवेदन करन चाहते हैं उन्हें बता दें कि सभी पदों की आवेदन योग्यता अलग-अलग है। शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा के बारे में विस्तृत सूचना आगे दिए जा रहे भर्ती नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है।


चयन प्रक्रिया : 
अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा या नहीं यह आवेदकों की संख्या पर निर्भर करेगा। आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होने पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन भी आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थी को भर्ती परीक्षा के प्रत्येक चरण में क्वॉलीफाई करना जरूरी होगा। विभिन्न चरण की परीक्षा में पास होने के लिए कुल 200 अंकों की जरूरत होगी। जिसके बारे में बैंक की ओर से अलग से सूचना जारी की जाएगी।

आवेदन फीस :
सामान्य वर्ग व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 850 रुपए और एससी, एसटी के लिए 150 रुपए निर्धारित है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें