UKSSSC : उत्तराखंड में सहायक भंडारी के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास 17 अप्रैल तक करें आवेदन
Uttarakhand Sahayak Bhandari Bharti 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक भंडारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 21 से 23 अप्रैल 2024 के बीच कर सकेंगे।
Uttarakhand Sahayak Bhandari Bharti 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूकेएसएसएसी ) ने ग्रुप सी के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, उत्तराखण्ड में सहायक भंडारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। यूकेएसएसएससी द्वारा उत्तराखंड सहायक भण्डारी भर्ती 2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। यूकेएसएसएससी सहायक भण्डारी भर्ती 2024 के तहत कुल 24 वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार www.sssc.uk.gov.in पर जाकर 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 21 से 23 अप्रैल 2024 के बीच कर सकेंगे।
किस वर्ग के कितने पद
अनारक्षित/ सामान्य - 14
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) - 02
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) - 03
अनुसूचित जाति (एससी)- 05
अनुसूचित जनजाति (एसटी)- 01
शैक्षिणिक योग्यता : अभ्यर्थी को उ.प्र. शिक्षा परिषद् /उत्तराखण्ड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद् से 12 वीं (इंटर) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। एवं
व्यवसायिक प्रशिक्षण की राष्ट्रीय परिषद् से किसी इंजीनियरिंग व्यवसाय में सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। या किसी इंजीनियरिंग ट्रेड में राष्ट्रीय शिशिक्षुक्ता सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
एवं हिंदी व कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान हो।
आयु सीमा (01 जुलाई, 2024 को) : अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहि
चयन प्रक्रिया : चयन 100 अंकों की लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे।
वेतनमान - 25,500 - 81,100/- (लेवल – 4)
कैटेगरी आवेदन शुल्क
जनरल एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए - 300/- रुपये
एससी/ एसटी, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए - 150/- रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।