Hindi Newsकरियर न्यूज़UKSSSC Recruitment Scam: forest guard bharti Employee of Lucknow based company who sold paper for Rs 70 lakh arrested

UKSSSC भर्ती घपला: 70 लाख रुपए में पेपर बेचने वाली लखनऊ की कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार

UKSSSC Forest Guard Recruitment Scam: पंतनगर विवि के पूर्व अफसर दिनेश मोहन जोशी को पेपर उपलब्ध कराने वाले लखनऊ की निजी कंपनी के कर्मचारी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अफसर को बरेली में पेपर

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 29 Aug 2022 09:14 PM
share Share

UKSSSC Forest Guard Recruitment Scam: पंतनगर विवि के पूर्व अफसर दिनेश मोहन जोशी को पेपर उपलब्ध कराने वाले लखनऊ की निजी कंपनी के कर्मचारी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अफसर को बरेली में पेपर की फोटो स्टेट दी थी। पेपर की डील 70 लाख रुपये में हुई थी।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में अब तक 28 लोग पकड़े जा चुके हैं। मामले में लखनऊ की आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विपिन बिहारी निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बिहारी 2013 से कंपनी में कार्यरत है। पूर्व में गिरफ्तार कर्मचारी अभिषेक वर्मा से पेपर लेकर उसने आरोपी दिनेश मोहन जोशी को बरेली में उपलब्ध कराया था।

कई छात्रों ने मेरिट में स्थान पाया
दिनेश जोशी ने कई छात्रों को हल्द्वानी और आसपास में पेपर लीक किया। जिससे यूकेएसएसएससी वीपीडीओ भर्ती में कुछ छात्रों ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया और सात छात्रों ने परीक्षा पास की थी।

कंपनी मालिक के कई रिश्तेदारों से पूछताछ
लखनऊ की कंपनी के मालिक राजेश चौहान की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ उन रिश्तेदारों एवं मित्रों को तलाश रही है, जिन्हें उसने रुपये दिलवाए थे। सूत्रों के मुताबिक कई रिश्तेदारों से एसटीएफ ने पूछताछ की है। कंपनी के मालिक को रिमांड पर लेकर दूसरी भर्ती के संबंध में जल्द पूछताछ की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें