Hindi Newsकरियर न्यूज़UKSSSC Calendar: Uttarakhand Constable SI LT Teacher recruitment exams dates changed upssc exam dates

UKSSSC Calendar : उत्तराखंड कांस्टेबल, SI समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां बदलीं

UKSSSC Calendar : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर में बदलाव कर कई परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। आबकारी-परिवहन सिपाही व आबकारी SI की परीक्षा 30 जून को होगी।

मुख्य संवाददाता देहरादूनFri, 17 May 2024 07:35 AM
share Share
Follow Us on

UKSSSC Calendar : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर में बदलाव कर कई परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। आबकारी-परिवहन सिपाही व आबकारी उप निरीक्षक की परीक्षा 30 जून को होगी। सहायक भंडारी की परीक्षा अब 21 जुलाई और और एलटी भर्ती परीक्षा अब 30 जून के बजाय 18 अगस्त को प्रस्तावित की गई है। आयोग के सचिव एसएस रावत की ओर से गुरुवार को इसके आदेश जारी किए गए हैं।

अन्य परीक्षा व तिथियां
होमगार्ड्स, हवलदार भर्ती परीक्षा - 1 जून, 2024, (शारीरिक माप - जोख परीक्षा)
आबकारी सिपाही, परिवहन आरक्षी, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर ग्रेड - 3, गृहमाता, हाऊस कीपर (महिला) - 30 जून 2024
अनुदेशक (विद्युतकार, फिटर व अन्य )  - 26- 29 जून 2024
सहायक अध्यापक (एलटी) - 18 अगस्त 2024
वाहन चालक - 7 जुलाई 2024
सहायक भंडारी - 21 जुलाई 2024
स्केलर - 4 अगस्त 2024
होमगार्ड्स, एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के तहत हवलदार प्रशिक्षक - 11 अगस्त 2024

एलटी भर्ती परीक्षा में इस बार कम आए आवेदन
सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती में इस बार, पिछली भर्ती के सापेक्ष कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। वर्ष 2020 में आयोजित हुई एलटी भर्ती में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को कुल 60 हजार आवेदन मिले थे, इस बार पद अधिक होने के बावजूद आवेदनों की संख्या 51 हजार तक ही पहुंच पाई है। आयोग ने एलटी के 1544 पदों के लिए 15 मार्च को आवेदन मांगे थे। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल थी और अब आयोग लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इस भर्ती के लिए आयोग को 51 हजार आवेदन मिले हैं, जबकि वर्ष 2020 में 1431 पदों के सापेक्ष कुल आवेदनों की संख्या 60 हजार पहुंच गई थी। इस बार भर्ती में गढ़वाल मंडल में 786 व कुमाऊं में 758 पद उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें