Hindi Newsकरियर न्यूज़UKPSC : Uttarakhand Public Service Commission released the JE recruitment exam result

UKPSC : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया जेई भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जेई भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से जेई-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 26 और 27 दिसंबर 2023 को किया गया था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Feb 2024 11:22 AM
share Share

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से जेई-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 26 और 27 दिसंबर 2023 को किया गया था। आयोग की ओर से लिखित परीक्षा में सफल अभिलेख सत्यापन के लिए रिक्तियों के लगभग दो गुना अनुपात में अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। आयोग की ओर से सिविल इंजीनियरिंग के पदों पर अभिलेख सत्यापन के लिए 2043, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पदों पर 234, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पदों पर 184 और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के पदों पर 19 अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए रोल नंबर जारी किए गए हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि चयन प्रक्रिया के पश्चात वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

सफल घोषित अभ्यर्थियों को पदों की ऑलाइन वरीयता भरे जाने के लिए लिंक आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 27 फरवरी, 2024 से खोला जा रहा है। अभ्यर्थी दिनांक 27 फरवरी, 2024 से अभिलेख सत्यापन से पहले पदों की वरीयता भरने के पश्चात ऑनलाइन वरीयता का प्रिंट आउट डाउनलोड करना सुनिश्चित करें। 

29 फरवरी से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। अभ्यर्थी शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण के लिए प्रमाण पत्र आदि अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतिलिपियों के 02 सैट के साथ नियत तिथि एवं समय पर आयोग में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा कराएं। 
- ऑनलाइन आवेदन पत्र , जिसमें पदों की वरीयता अंकित हों ।
- विस्तृत आवेदन-पत्र ।
- प्रमाणीकरण-पत्रक 
- इनडेक्स कार्ड
- चैकलिस्ट 
- नाम में भिन्नता के संबंध में स्वघोषणा
- पासपोर्ट साइज के 02 नवीनतम स्वप्रमाणित फोटोग्राफ

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें