Hindi Newsकरियर न्यूज़UKPSC: Uttarakhand PCS Pre exam will be held on April 3 candidates will be able to download admit card from March 16

UKPSC: उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा तीन अप्रैल को होगी, 16 मार्च से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा की प्रारंभिक परीक्षा तीन अप्रैल को होगी। परीक्षा प्रदेश भर में बनाए गए केंद्रों पर होगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थी 16 मार्च 2022...

Saumya Tiwari संवाददाता, हरिद्वारWed, 9 March 2022 06:14 AM
share Share

उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा की प्रारंभिक परीक्षा तीन अप्रैल को होगी। परीक्षा प्रदेश भर में बनाए गए केंद्रों पर होगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थी 16 मार्च 2022 से आयोग की अधिकृत वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीसीएस के 318 पदों पर अगस्त 2021 में ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। प्रारंभिक परीक्षा तीन अप्रैल (रविवार) को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 16 मार्च से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत आने पर अभ्यर्थी आयोग की हेल्पलाइन की सहायता ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें