Hindi Newsकरियर न्यूज़UKPSC: Uttarakhand PCS-J interviews from 30 April to 3 May uk psc exam updates

UKPSC : उत्तराखंड पीसीएस-जे के साक्षात्कार 30 अप्रैल से 3 मई तक

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2022 का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पीसीएस-जे 2022 के साक्षात्कार 30 अप्रैल से तीन मई तक आयोजित किए जाएंग

Pankaj Vijay संवाददाता, हरिद्वारThu, 11 April 2024 09:31 AM
share Share

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2022 का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर बताया कि पीसीएस-जे 2022 के साक्षात्कार 30 अप्रैल से तीन मई तक आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीसीएस-जे 2022 की मुख्य परीक्षा का परीक्षा परिणाम 4 मार्च 2024 को घोषित किया गया था।

पशुचिकित्साधिकारी परीक्षा के अभिलेख सत्यापन की संशोधित सूची जारीउत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पशुचिकित्साधिकारी (ग्रेड-2) परीक्षा 2023 के सापेक्ष पांच अप्रैल 2024 को निर्गत अभिलेख सत्यापन की सूची को तकनीकी त्रुटि के कारण निरस्त कर दिया गया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पशुचिकित्साधिकारी परीक्षा 2023 के अंतर्गत पांच अप्रैल 2024 को जारी की गई अभिलेख सत्यापन की सूची को तकनीकी त्रुटि के कारण निरस्त कर संशोधित अभिलेख सत्यापन सूची, कट ऑफ मार्क्स और अंतिम उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 23 अप्रैल को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन में किया जाएगा। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अंतिम चयन परिणाम के पश्चात वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

प्रयोगशाला सहायक की लिखित परीक्षा 27 से
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक समूह-ग के रिक्त 107 पदों पर लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग समूह-ग परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन 27 से 29 अप्रैल 2024 एवं 7 वे 8 मई 2024 को उत्तराखंड राज्य के 13 जनपदों के 184 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 15 अप्रैल से आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें