UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में 894 फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर शुरू
UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 नवंबर 2022 से फिर शुरू कर दिए हैं। यूकेपीएससी की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आवेदन करने के लि
UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 नवंबर 2022 से फिर शुरू कर दिए हैं। यूकेपीएससी की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आवेदन करने के लिए जो भी अभ्यर्थी भाग लेना चाहते हों वे आयोग की वेबसाइट पर https://ukpsc.net.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई थी और आवेदन की लास्ट डेट 11 नवंबर 2022 थी। लेकिन आयोग ने उम्मीदवारों की सहूलियत को देखते हुए आवेदन का एक और मोका दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी अब फॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए 18 नवंबर 2022 से 23 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
यूकेपीएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की तिथियां-
आवेदन फिर से शुरू होने की तिथि- 18-11-2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 23-11-202
यूकेपीएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तिथि - बाद में घोषित की जाएगी।
उम्र सीमा- लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष तक रखी गई है।
शैक्षणिक योग्यता - 12वीं पास।
इन्हें मिलेगी वरीयता-
प्रादेशिक सेना में कम से कम कम दो वर्ष की सेवा की हो। या नेशनल कैडेट कोर (NCC) का ‘बी‘ प्रमाण पत्र अथवा ‘सी‘ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
वेतनमान - 21,700 – 69,100/- (लेवल-3)
चयन - लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कद-काठी
पुरुष उम्मीदवार की लंबाई- 163 सेमी
महिला उम्मीदवार की लंबाई- 150 सेमी
ऑनलाइन आवेदन का लिंक- Apply Here
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।