Hindi Newsकरियर न्यूज़UKPSC Prelims Answer Key 2024 released on psc uk gov in uttrakhand psc answer key 2024 check here

UKPSC Prelims Answer Key 2024: उत्तराखंड पीएससी परीक्षा की आंसर की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

उत्तराखंड पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 की आंसर की जारी कर दी गई है। आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार को psc.uk.gov.in पर जाना होगा। इसके साथ ही 30 जुलाई तक ऑब्जेक्शन विंडो ओपन रहेगी।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीWed, 24 July 2024 01:23 PM
share Share

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने संयुक्त उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। उत्तराखंड प्रारंभिक पीएससी परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा। इसके साथ ही ऑब्जेक्शन विंडो को भी ओपन किया गया है। 
आयोग ने जनरल स्टडीज और जनरल एप्टिट्यूड विषयों की ही प्रोविजनल आंसर की जारी की है। उत्तराखंड संयुक्त उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 का आयोजन 14  जुलाई को दो शिफ्ट में कराया गया था। 

उम्मीदवार संयुक्त उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की कैसे चेक करें- 
1.    सबसे पहले उम्मीदवार को प्रोविजनल आंसर की चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा।
2.    इसके बाद होम पेज पर दिए गए आंसर की टैब पर क्लिक करना होगा। 
3.    अब आप को उत्तराखंड संयुक्त उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के सामने दी गई पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा। 
4.    अब आपकी स्क्रीन पर प्रोविजनल आंसर की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
5.    अब आप पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।
6.    भविष्य के लिए पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 24 जुलाई से 30 जुलाई, 2024 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार को हर एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 50 रुपये की फीस भरनी होगी। यदि आपको लगता है कि आंसर की में दिए गए किसी प्रश्न का उत्तर सही नहीं दिया गया तो उसके लिए आपको अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी और साथ ही उसके कोई किताब या डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा जो आपके जवाब का सबूत हो। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई चुनौती को विषय एक्सपर्ट के द्वारा चेक कराया जाएगा और उनकी राय के अनुसार ही फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा। फाइनल आंसर की के आधार पर ही परीक्षा के परिणाम को घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवार द्वारा यदि किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति ईमेल, पोस्ट या किसी और माध्यम से भेजी जाती है तो वह अमान्य होगी, उस आपत्ति को दर्ज नहीं किया जाएगा। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें