Hindi Newsकरियर न्यूज़UKPSC PCS Prelims 2024 preliminary exam on 14th intelligence system alert

UKPSC PCS Prelims 2024: पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 14 को, खुफिया तंत्र अलर्ट

UKPSC PCS Prelims 2024 मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की 14 जुलाई को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा फूलप्रूफ कराने के लिए सभी डीएम और पुलि

Anuradha Pandey विशेष संवाददाता, देहरादूनThu, 11 July 2024 12:57 PM
share Share

 मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की 14 जुलाई को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा फूलप्रूफ कराने के लिए सभी डीएम और पुलिस कप्तानों को खुफिया तंत्र को अति सतर्क रखने के निर्देश दिए हैं। इस परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कराने को सभी जिला मुख्यालयों समेत 24 शहरों में 405 केंद्र बनाए हैं। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पूर्व में कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सामूहिक नकल का खुलासा होने के बाद सरकार व आयोग इस बार फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। रतूड़ी ने सभी डीएम और पुलिस कप्तानों को जारी निर्देश में कहा कि वे परीक्षा से दो दिन पहले ही केंद्र पर्यवेक्षकों, केंद्र व्यवस्थापकों के साथ पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए बैठक कर लें। उन्होंने गोपनीय सूचना मिलने पर उसकी गहराई से जांच कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोग ने परीक्षा कराने के लिए पूर्व में जो गाइड लाइन जारी की है उसका शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। इसमें लापरवाही पर दोषी अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। रतूड़ी ने अवांछित तत्वों पर नजर रखने के साथ केंद्र वर्गीकरण संवेदनशीलता के अनुसार करने को कहा। इसी के अनुसार केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वायड, अतिरिक्त पुलिस और इंटेलीजेंस को तैनात किया जाएगा। उन्होंने दूरस्थ एवं संवेदनशील केंद्रों में अलग से सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश दिए।

परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी रावत

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में करीब परीक्षा में 1,49,500 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में सुबह 1000 से 1200 और दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें