UKPSC Patwari Lekhpal Result : उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 560 चयनित
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। प्रदेश के 560 युवाओं का चयन हुआ है। पटवारी-लेखपाल की लिखित परीक्षा 12 फरवरी को हुई थी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। प्रदेश के 560 युवाओं का चयन हुआ है। पेपर लीक होने के कारण जनवरी में निरस्त होने के बाद पटवारी-लेखपाल की लिखित परीक्षा दोबारा 12 फरवरी को हुई थी। इसमें 103730 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग की ओर से गुरुवार देर रात लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर श्रेष्ठता क्रम में कुल 560 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग की ओर से पटवारी के रिक्त पदों पर 388 और लेखपाल के रिक्त पदों पर 172 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का विज्ञापन 14 अक्तूबर 2022 को जारी किया गया था। लिखित परीक्षा 12 फरवरी को 458 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। लिखित परीक्षा के लिए 158210 पंजीकृत थे। उपस्थिति 65.6% रही थी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और कट ऑफ मार्क्स की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इससे पहले आठ जनवरी को आयोजित हुई इस परीक्षा को पेपर लीक होने पर निरस्त कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।