UKPSC Patwari Lekhpal Exam : हजारों अभ्यर्थियों ने छोड़ी उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा
UKPSC Patwari Lekhpal Exam : नकल विरोधी नया कानून लागू होने के बाद पहली भर्ती परीक्षा रविवार को सम्पन्न हो गई। पटवारी भर्ती पुनर्परीक्षा में पिछली बार के मुकाबले सात प्रतिशत उपस्थिति कम रही।
UKPSC Patwari Lekhpal Exam : नकल विरोधी नया कानून लागू होने के बाद पहली भर्ती परीक्षा रविवार को सम्पन्न हो गई। बेरोजगारों के आंदोलन और बहिष्कार अपील के बीच हुई पटवारी भर्ती पुनर्परीक्षा में पिछली बार के मुकाबले सात प्रतिशत उपस्थिति कम रही। पिछली बार आठ जनवरी को आयोजित परीक्षा में , जिसमें 72.1 प्रतिशत उपस्थित गई थी, जबकि दोबारा रविवार को आयोजित परीक्षा में कुल उपस्थिति 65.6 प्रतिशत ही पहुंच पाई। परीक्षा के लिए 158210 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से रविवार को 54480 गैर हाजिर रहे।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी या कोई बड़ी शिकायत सामने नहीं आई है। अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछली बार की परीक्षा के प्रश्न पत्रों से रविवार की परीक्षा में एक भी प्रश्न नहीं पूछा गया था।
दून में कड़ी सुरक्षा के बीच 60 फीसदी अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे
राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी-लेखपाल) भर्ती परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा देहरादून जिले में 72 परीक्षा केंद्रों पर हुई। पुलिस-प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में परीक्षा संपन्न कराई। देहरादून में लगभग 60 फीसदी अभ्यर्थी ही पेपर देने पहुंचे।
युवा बोले, ये पेपर तो ठीक था बस लीक न हुआ हो
दून के परीक्षा केंद्रों पर सुबह जहां युवाओं में पेपर देने को लेकर तेजी दिखी, हालांकि पेपर देने के बाद भी ज्यादा उत्साह नहीं दिखा। रेसकोर्स में युवाओं ने कहा कि ये पेपर तो ठीक था बस लीक न हुआ हो।
पिछले वाले पेपर के मुकाबले ये थोड़ा मुश्किल था। 2019 से पेपर दे रही हूं। इस पेपर में प्रश्न बहुत डीप थे। 70 फीसदी नंबर आने की उम्मीद है। पेपर लीक होने से नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। -शबनम, अभ्यर्थी
जीके थोड़ा कठिन लगा। बाकी तो पेपर अच्छा रहा है। पेपर कैसा भी रहा हो, लेकिन सबकुछ इसपर निर्भर करेगा कि समय पर बिना किसी गड़बड़ी के जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित हो जाए। -मनोज, पौड़ी
पेपर हार्ड था। इस पेपर को देने से संतुष्ट नहीं हैं। निलंबित व्यक्ति के हस्ताक्षर एडमिट कार्ड पर हैं। जिससे सवाल खड़े होते हैं। पेपर लीक न हो। इससे युवाओं को निराशा हाथ लग रही है। -कल्पना, अभ्यर्थी
पेपर अच्छा आया था। इस बार काफी सख्ती दिखी। बस यही दुआ करते हैं कोई गड़बड़ी न हो, पारदर्शी तरीके से रिजल्ट जारी हो। सौ में 75 सवाल सही किए होंगे। उम्मीद है कि इस बार सब ठीक रहे। -मोहम्मद शादाब, रुड़की
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।