UKPSC Patwari Lekhpal Admit Card : जारी हुई उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड की डेट
UKPSC Patwari Lekhpal Admit Card : उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कल 2 फरवरी को जारी होंगे। परीक्षार्थी इन्हें psc.uk.gov.in व ukpsc.net.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
UKPSC Patwari Lekhpal Admit Card : उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कल 2 फरवरी को जारी होंगे। परीक्षार्थी इन्हें psc.uk.gov.in व ukpsc.net.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नोटिस जारी कर यह भी बताया है कि अभ्यर्थियों को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। एग्जाम राज्य के 13 जनपदों में होगा। आपको बता दें कि पेपर लीक होने का खुलासा होने के बाद,आठ जनवरी को आयोजित परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। अब यह परीक्षा 12 फरवरी को होगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस परीक्षा के जरिए कुल 563 पदों पर भर्ती करेगा। राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी के 391 और लेखपाल के 172 पद हैं। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
पटवारियों की भर्ती जिलावार की जाएगी। पौड़ी गढ़वाल में 79, उत्तरकाशी में 60, अल्मोड़ा में 50, टिहरी में 45 पिथौरागढ़ में 38, नैनीताल में 27, चमोली और चंपावत में 26-26, बागेश्वर में 18, रुद्रप्रयाग में 13 और देहरादून में पटवारी के 9 पदों पर भर्ती की जाएगी। हरिद्वार और यूएसनगर में पटवारी की भर्ती नहीं की जाएगी। वहीं, लेखपाल के लिए यूएसनगर में 56, हरिद्वार में 51, देहरादून में 38, नैनीताल में 26 और चंपावत में एक पद पर भर्ती होगी।
पटवाली लेखपाल 2023 न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स
कैटेगरी- पास प्रतिशत
जनरल - 45 फीसदी
ओबीसी- 45 फीसदी
एससी - 35 फीसदी
एसटी- 35 फीसदी
फिजिकल टेस्ट
पटवारी पद के लिए
पुरुष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 07 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.5 किलोंमीटर
दौड़ना आवश्यक है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी व महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी0 अनिवार्य होगी। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 05 सेमी0 की छूट अनुमन्य होगी। पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सीना फुलाव के सा 84 सेमी0, जिसमें न्यूनतम 05 सेमी0 का फुलाव अनिवार्य होगा। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 05 सेमी छूट अनुमन्य होगी। महिला अभ्यर्थियों का वजन न्यनतम 45 किलोग्राम हो।
लेखपाल पद के लिए
पुरूष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 07 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर दौड़ना आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।