Hindi Newsकरियर न्यूज़UKPSC Patwari Lekhpal Admit Card Download Today : download Patwari Admit Card psc uk

UKPSC Patwari , Lekhpal Admit Card : पटवारी एडमिट कार्ड जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड

UKPSC Patwari Lekhpal Admit Card : उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी होंगे। परीक्षार्थी इन्हें psc.uk.gov.in व ukpsc.net.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। डाक से एडमिट कार्ड नही

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Feb 2023 12:34 PM
share Share
Follow Us on

UKPSC Patwari Lekhpal Admit Card : उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी इन्हें psc.uk.gov.in व ukpsc.net.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज की साधारण बसों के किराये में शत-प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र दिखाना होगा। एग्जाम राज्य के 13 जनपदों में होगा। आपको बता दें कि पेपर लीक होने का खुलासा होने के बाद, आठ जनवरी को आयोजित परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। अब यह परीक्षा 12 फरवरी को होगी। 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस परीक्षा के जरिए कुल 563 पदों पर भर्ती करेगा। राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी के 391 और लेखपाल के 172 पद हैं। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा में भाग ले सकेंगे। 

पटवारियों की भर्ती जिलावार की जाएगी। पौड़ी गढ़वाल में 79, उत्तरकाशी में 60, अल्मोड़ा में 50, टिहरी में 45 पिथौरागढ़ में 38, नैनीताल में 27, चमोली और चंपावत में 26-26, बागेश्वर में 18, रुद्रप्रयाग में 13 और देहरादून में पटवारी के 9 पदों पर भर्ती की जाएगी। हरिद्वार और यूएसनगर में पटवारी की भर्ती नहीं की जाएगी। वहीं, लेखपाल के लिए यूएसनगर में 56, हरिद्वार में 51, देहरादून में 38, नैनीताल में 26 और चंपावत में एक पद पर भर्ती होगी।

पटवाली लेखपाल 2023 न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स
कैटेगरी-  पास प्रतिशत
जनरल - 45 फीसदी
ओबीसी- 45 फीसदी
एससी - 35 फीसदी
एसटी- 35 फीसदी

फिजिकल टेस्ट
पटवारी पद के लिए
पुरुष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 07 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.5 किलोंमीटर
दौड़ना आवश्यक है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी व महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी0 अनिवार्य होगी। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 05 सेमी0 की छूट अनुमन्य होगी। पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सीना फुलाव के सा 84 सेमी0, जिसमें न्यूनतम 05 सेमी0 का फुलाव अनिवार्य  होगा। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 05 सेमी छूट अनुमन्य होगी। महिला अभ्यर्थियों का वजन न्यनतम 45 किलोग्राम हो।

लेखपाल पद के लिए 
पुरूष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 07 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर दौड़ना आवश्यक है।

भर्ती परीक्षाओं में न्यूनतम अंक की व्यवस्था फिर लागू
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की प्रारंभिक और स्क्रीनिंग परीक्षा में न्यूनतम अंक लाने की व्यवस्था करीब साढ़े तीन साल बाद फिर लागू कर दी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग की परीक्षा परिणाम निर्माण प्रक्रिया नियमावली 2012 के अनुसार प्रारंभिक एवं स्क्रीनिंग परीक्षा में अनारक्षित अभ्यर्थियों को 35प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं उससे संबंधित उप श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 30प्रतिशत और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य था। आयोग की ओर से इस व्यवस्था को 26 जून 2019 को हटा दिया गया था। इसके बार पदों के हिसाब कटऑफ तय की जाती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें