Hindi Newsकरियर न्यूज़UKPSC lecturer recruitment 2024 Application process started at ukpscnetin sarkari naukri

UKPSC 2024: लेक्चरर के 525 पदों पर आवेदन शुरू, सिलेक्ट होने पर मिलेगी 1,51,100 रुपये तक सैलरी

UKPSC Recruitment 2024 for Lecturer Posts: अगर आप लेक्चरर के पदों पर लंबे समय से भर्ती की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है। आज से UKPSC ने राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर प

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 July 2024 04:59 PM
share Share

UKPSC Recruitment 2024 for Lecturer Posts: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आयोग ने लेक्चरर के लिए कुल 525 पद और असिस्टेंट इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के लिए एक पद पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत आज से हो गई है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन फॉर्म जमा करना  शुरू कर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 12 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को योग्यता और अनुभव के अनुसार 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। जिसमें अलाउंस जैसे HRA, TA, DA आदि भी शामिल होंगे।

जानें- शैक्षणिक योग्यता के बारे में

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 222 रुपये, जबकि एससी और एसटी कैटेगरी  के आवेदकों को आवेदन फीस के रूप में 102 रुपये का भुगतान करना होगा। पॉलिटेक्निक लेक्चरर पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में अंडर ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

जानें- उम्र सीमा के बारे में

इस भर्ती के लिए आवेदकों की आयु सीमा 1 जुलाई 2024 तक 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। उम्र सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।

कैसे होगा लेक्चरर के पदों पर चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, उसके बाद इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। बता दें, लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा होगी। प्रश्न सामान्य जागरूकता, शिक्षण योग्यता और उम्मीदवार के पसंदीदा विषय से संबंधित होंगे। लेक्चरर के ये पद हिंदी, इंग्लिश,फिजिक्स, केमिस्ट्री, संस्कृत, मैथेमेटिक्स, सिविक्स और अन्य विषयों के लिए हैं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें