UKPSC ने जारी किया जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 का रिजल्ट, यहां से करें चेक
UKPSC JE Result 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आयोग ने कटऑ
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2024 का रिजल्ट रिलीज कर दिया है। अगर आपने भी यह परीक्षा दी है तो आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ जूनियर इंजीनियर पदों के लिए कटऑफ एयर मेरिट लिस्ट को भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
उम्मीदवार कैसे यूकेपीएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
1. सबसे पहले उम्मीदवार को रिजल्ट चेक करने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए ऑप्शन रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
3. अब रिजल्ट पेज पर आने के बाद आपको जिस भी विभाग जैसे कृषि, सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल का रिजल्ट चेक करना है, उस पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ आ जाएगा।
5. अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।
6. यदि पीडीएफ में आपका रोल नंबर है, तो आप का सिलेक्शन हो गया है।
7. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा दिसंबर 2023 में करायी थी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 1097 जूनियर इंजीनियर पदों पर नियुक्ति करेगा। इसमें उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा हुई थी और उसके बाद उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ था।
इस भर्ती प्रक्रिया के बाद जूनियर इंजीनियर को उत्तराखंड के विभिन्न विभागों जैसे कृषि, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल में नियुक्त किया जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर की सैलरी 44,900 रुपये से लेकर 1,42,000 रुपये होती है। आपको बता दें कि UKPSC JE 2024 परीक्षा का कुल अंक 920 था। परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव (MCQ) फॉर्मेट में थे। परीक्षा में चार थे, जिसमें जनरल हिन्दी, जनरल इंग्लिश, इंजीनियरिंग स्ट्रीम पेपर 1 और पेपर 2 ( सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कृषि इंजीनियरिंग) शामिल थे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी थी, गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक कम किए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।