UKPSC Exam : लोकसेवा आयोग की सख्त कार्रवाई, जेई, एई परीक्षा में नकल करने वालों के नामों की लिस्ट वेबसाइट पर डाली
भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर जारी ताजा उबाल के बीच लोक सेवा आयोग ने पटवारी और जेई भर्ती में नकल के आरोपी 56 अभ्यर्थियों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी है। इसमें कुल पांच महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। आ
भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर जारी ताजा उबाल के बीच लोक सेवा आयोग ने पटवारी और जेई भर्ती में नकल के आरोपी 56 अभ्यर्थियों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी है। इसमें कुल पांच महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। आयोग नोटिस जारी कर इन पर भर्ती परीक्षाएं देने पर प्रतिबंध लगाएगा। तीन दिन से आंदोलनरत बेरोजगार युवाओं की एक प्रमुख मांग नकल आरोपियों की पहचान सार्वजनिक करने की भी है। इसी क्रम में लोक सेवा आयोग ने आज होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा से ठीक पहले एसआईटी से मिले नकल के आरोपी अभ्यर्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर डाल दी है। इसमें आरोपियों के नाम और रोल नंबर दिए गए हैं। हालांकि उनका पता नहीं बताया गया है।
पटवारी भर्ती में 44, एई-जेई परीक्षा में 12 आरोपी शामिल
आयोग की सूची के अनुसार पटवारी भर्ती में 44 आरोपियों की पहचान हुई है, इसमें चार महिला अभ्यर्थी शामिल हैं, जबकि जेई भर्ती में चिन्हित कुल 12 आरोपियों में से एक महिला शामिल है। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर आरोपी हरिद्वार और रुड़की के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं। इधर, आयोग ने इन्हें नोटिस भेजकर 15 दिन के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है। इसके बाद इन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा।
यूकेट्रिपलएससी को नहीं मिली फाइनल लिस्ट
यूकेट्रिपलएससी भर्ती घोटाले की जांच शुरू हुए छह माह से अधिक का समय बीत गया है। लेकिन एसटीएफ अभी नकल के आरोपियों की फाइनल लिस्ट तक आयोग को नहीं सौंप पाई है। वर्तमान में जांच एजेंसी ने स्नातक स्तरीय, वन दरोगा और सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षाओं में नकल के आरोपियों की संभावित संख्या भर गिनाई है। इस कारण आयोग फिलहाल आरोपियों के खिलाफ कोई वैधानिक कार्यवाई नहीं कर पा रहा है। जांच एजेंसी ने इसके अलावा कुछ अन्य संभावितों से भी पूछताछ जारी होने की बात कही है। यूकेट्रिपलएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि जांच एजेंसी से जल्द से जल्द अधिकारिक लिस्ट देने को कहा गया है।
पटवारी पेपरलीक कांड में मामा और दो भांजे गिरफ्तार
हरिद्वार। एई-जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक कांड में जेल जा चुके पॉलीटेक्निक शिक्षक राजपाल के भतीजे संजीव दुबे के सगे मामा और दो सगे भाइयों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र रटाने दौरान निगरानी करने का आरोप है। तों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, आरोपी संदीप दूबे निवासी, कुलचंदपुर उर्फ नथौड़ी, थाना गागलहेडी, सहारनपुर ने उत्तरी हरिद्वार में भारत माता मंदिर के पास एक धर्मशाला में अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र रटवाने के दौरान निगरानी की थी जबकि उसके भाई अमित दूबे ने बिहारीगढ़, सहारनपुर के रिजॉर्ट में निगरानी की थी। दोनों आरोपी इस मामले में जेल जा चुके संजीव दुबे के सगे भाई हैं।
एसएसपी ने बताया कि, पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र बिहारीगढ़ के रिजॉर्ट में रटवाने के आरोप में संजीव दुबे के सगे मामा सुरेश उर्फ मनतू पुत्र किशना निवासी गांव नलहेडा सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार किया गया है। मामा को भी संजीव दुबे ने मोटी रकम देने का लालच दिया था। लेकिन फिलहाल बीस हजार रुपए की दिए गए थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, अब तक जितने भी आरोपी गिरफ्तार हुए है। वह एक दूसरे के सगे संबंधी हैं। सगे संबंधियों को पेपर बेचने की बात लीक होने से बचाने की नीयत से इस रैकेट में शामिल किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।