Hindi Newsकरियर न्यूज़UK Board: Two 12th class girls suicide for not passing in Bageshwar

UK Board: पास न होने पर बागेश्वर में 12वीं की दो छात्राओं ने फांसी लगाई

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा पास न कर पाने की हताशा में कपकोट और गरुड़ क्षेत्र में 12वीं की दो छात्राओं ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप...

Alakha Ram Singh हमारे संवाददाता, बागेश्वरThu, 30 July 2020 08:55 PM
share Share

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा पास न कर पाने की हताशा में कपकोट और गरुड़ क्षेत्र में 12वीं की दो छात्राओं ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। 

कपकोट थाना पुलिस के अनुसार कपकोट ब्लॉक के भनार में कक्षा 12 की छात्रा बुधवार को परीक्षाफल जारी होने के बाद तनाव में आ गई। फेल होने से दिनभर निराश छात्रा ने रात में पास के जंगल में जाकर फांसी लगा ली। सुबह शव देखकर परिजनों को घटना का पता चला। दूसरी घटना गरुड़ ब्लॉक के कोलाग क्षेत्र में हुई, जहां 12वीं की एक छात्रा ने फेल होने पर घर के अंदर ही फांसी पर झूलकर आम्महत्या कर ली। घर वालों को जब तक पता चलता तब तक उसकी मौत हो गई। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने कहा कि दोनों छात्राओं की मौत की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूछताछ से पता चला है कि परीक्षा में फेल होने के बाद छात्राओं ने अवसाद में आत्मघाती कदम उठाया।


रामनगर में कम नंबर पर दो छात्राओं ने जहर खाया 
बुधवार को उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में कम नंबर आने से निराश दो छात्राओं ने अलग-अलग स्थानों पर जहरीला पदार्थ गटक लिया। दोनों को उनके परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। छात्राओं का उपचार कर रहे डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने कहा दोनों की हालत में सुधार है। उन्हें गुरुवार को घर भेज दिया गया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि रिजल्ट में कम अंक आने से हताश होकर खुदखुशी के प्रयास के दो मामले सामने आए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें