Hindi Newsकरियर न्यूज़UK Board Results 2018 Last year girls students makes a mark in uttarakhand board results

UK Board Result 2018 : उत्तराखंड बोर्ड में क्या इस बार भी बाजी मारेंगी बेटियां

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट आज जारी हो रहे हैं। सभी छात्र और अभिभावक रिजल्ट जानने के लिए बेकरार हैं। इस साल का रिजल्ट जानने से पहले हम आपको थोड़ा फ्लैश बैक में ले चलते...

देहरादून, लाइव हिन्दुस्तान टीम Sat, 26 May 2018 09:52 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट आज जारी हो रहे हैं। सभी छात्र और अभिभावक रिजल्ट जानने के लिए बेकरार हैं। इस साल का रिजल्ट जानने से पहले हम आपको थोड़ा फ्लैश बैक में ले चलते हैं।

आइए जानते हैं, वर्ष 2017 में उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम कैसा रहा। पिछले साल रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी थी। 10वीं की टॉपर भी छात्रा थी। 10वीं में आयशा ने और 12वीं में आदित्य ने उत्तराखंड टॉप किया था। पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम 30 मई को घोषित किया गया था। पिछले साल की तुलना में इस बार शिक्षा बोर्ड पांच दिन पहले परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है।

पिछले साल हाईस्कूल परीक्षा में लड़कों की कामयाबी का प्रतिशत 68.76 प्रतिशत रहा था। जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.51 फीसदी रहा। 2016 में हाईस्कूल में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.54 था, जो 2017 में दो फीसदी बढ़ा था। जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत घटा था। 2016 में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.48 फीसदी रहा था, जो 2017 में दो फीसदी गिरा था।  

वहीं इंटरमीडिएट की बात करें तो 2017 में छात्राओं का पास प्रतिशत 83.14 और छात्रों का 73.55 फीसदी रहा। जबकि 2016 में छात्रों का पास प्रतिशत 73.55 था, जो 2017 में बढ़कर 75.56 फीसदी हुआ था। हालांकि ओवरऑल छात्राएं पास प्रतिशत में छात्रों से आगे ही रही थीं। पिछले साल इंटर में 131190 तथा हाईस्कूल में 150573 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि इस साल हाईस्कूल में 146166 तो इंटरमीडिएट में 130094 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें