UK board result 2018: IAS अफसर बनना चाहता है उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का थर्ड टॉपर गर्वित
राजकीय इंटर कॉलेज हाल्सों कोरड़ नैनीताल में गणित के सहायक अध्यापक पद पर तैनात सुरेश चंद्र पाल की मेहनत रंग लाई है। सुरेश के बेटे गर्वित ने हाईस्कूल में गणित में सौ फीसदी अंक लाने के बाद इंटरमीडिएट में...
राजकीय इंटर कॉलेज हाल्सों कोरड़ नैनीताल में गणित के सहायक अध्यापक पद पर तैनात सुरेश चंद्र पाल की मेहनत रंग लाई है। सुरेश के बेटे गर्वित ने हाईस्कूल में गणित में सौ फीसदी अंक लाने के बाद इंटरमीडिएट में एक बार फिर सौ फीसदी अंक पाकर इतिहास दोहराया है। साथ ही गर्वित ने 96.60 फीसदी अंकों के साथ उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के इंटरमीडिएट में तीसरा स्थान बनाया है। बोर्ड की ओर से सूचित किए जाने के बाद गर्वित के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
हिन्दुस्तान से बाचतीत में गर्वित के पिता सुरेश पाल ने बताया कि वह वर्ष 2000 से राइंका हाल्सों कोरड़ में गणित के सहायक अध्यापक के रूप में तैनात हैं। जबकि माता पूनम रानी गृहणी हैं। उन्होंने गर्वित के अलावा छोटे बेटे कुमार सोहम को इसी विद्यालय में दाखिला दिलाया। मूल रूप से वीवेकानंद हॉस्पिटल बाजार मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी सुरेश ने बताया कि उन्होंने गणित के शिक्षक होने के चलते बच्चों को गणित के क्षेत्र में कामयाब बनाने का संकल्प लिया था।
उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में राज्य में तीसरा स्थान बनाने पर गर्वित ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वह बचपन से एक सफल आईएएस अफसर बनना चाहते हैं। उन्होंने 12वीं की परीक्षा के तहत गणित में 100, भौतिकी में 98, रसायन में 97, हिन्दी में 95 तथा अंग्रेजी में 93 अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। इससे पूर्व वर्ष 2016 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में गर्वित ने 92 फीसदी अंकों के साथ राज्य में 26वां स्थान प्राप्त किया था। हाईस्कूल में गणित व विज्ञान में उन्होंने 100-100 अंक प्राप्त कर पिता को गदगद किया था। उन्होंने कहा कि बगैर ट्यूशन के उन्होंने यह सफलता हांसिल की है। हालांकि वह रोजाना 6 से 8 घंटा पढ़ाई को समय देते हैं। कहा कि आईएएस अधिकारी बनना उनका लक्ष्य है। उन्होंने सफलता का श्रेय परिवार तथा शिक्षकों को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।