UK Board Result 2018: पहाड़ के जिलों ने मारी बाजी, बागेश्वर अव्वल
UK Board Result 2018: पहाड़ में शिक्षकों की भारी कमी के बावजूद बोर्ड के रिजल्ट में पहाड़ी जिलों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल और इंटर दोनों में बागेश्वर के छात्रों का प्रदर्शन सबसे शादनदार रहा। हाईस्कूल...
UK Board Result 2018: पहाड़ में शिक्षकों की भारी कमी के बावजूद बोर्ड के रिजल्ट में पहाड़ी जिलों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल और इंटर दोनों में बागेश्वर के छात्रों का प्रदर्शन सबसे शादनदार रहा। हाईस्कूल में बागेश्वर में बच्चों का पास प्रतिशत सबसे अधिक 84.06 है। इंटर में बागेश्वर के 91.99 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
हाईस्कूल में टॉप जिला
1- बागेश्वर 84.06
2- रुद्रप्रयाग 81.67
3- पौड़ी 81.13
4- पिथौरागढ़-80.63
मैदानी जिलों का हाल
हरिद्वार 64.96
उधमसिंह नगर 64.75
इंटर टॉप जिले
1-बागेश्वर 91.99
2 रुद्र्रायाग 89.77
3 पिथौरागढ़। 86.13
4- अल्मोड़ा 86.06
मैदानी जिलों का हाल
उधमसिंह नगर 72.80
हरिद्वार 66.09
देहरादून 77.65
विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति डॉ. आरके कुंवर ने कहा - बोर्ड का नतीजों में पहाड़ के बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। खासकर बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ के विद्यार्थियों का पासिंग प्रतिशत 80 के पार ही रहता है। पहाड़ में शिक्षकों की तैनाती पर हम काम कर रहे हैं। मैदान में शिक्षक होने के बावजूद नतीजें बेहतर क्यों नहीं आ रहे हैं, इस पर भी गौर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।