UK Board Result 2018 : ऐसे परीक्षार्थियों का आज नहीं आएगा रिजल्ट, वजह भी जानिए
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2018 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे विद्यालयी शिक्षा बोर्ड कार्यालय रामनगर से घोषित किया जाएगा। इस वर्ष हाईस्कूल में 146166 और इंटर में 130094...
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2018 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे विद्यालयी शिक्षा बोर्ड कार्यालय रामनगर से घोषित किया जाएगा। इस वर्ष हाईस्कूल में 146166 और इंटर में 130094 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। कुल 276260 विद्यार्थियों का रिजल्ट आज आएगा। गौर करने वाली बात यह है कि शनिवार को कुछ छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी नहीं होगा। ये वे छात्र हैं, जिन्हें नकल करते हुए पकड़ा गया था।
शुक्रवार को विद्यालयी शिक्षा बोर्ड रामनगर के संयुक्त सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि हाईस्कूल में 149445 और इंटर में 132391 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, लेकिन पांच मार्च से शुरू हुई परीक्षा में हाईस्कूल में 146166 और इंटर में 130094 विद्यार्थी ही शामिल हुए। बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड सभापति आरके कुंवर परीक्षा परिणाम विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के रामनगर कार्यालय से जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश में 12 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए थे, जिनका परीक्षा परिणाम रोक दिया जाएगा। मामले की जांच के बाद चार माह बाद ही उनका परीक्षा परिणाम जारी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।