UK Board Result 2018: नतीजे घोषित, 10वीं और 12वीं दोनों टॉपर ऊधमसिंहनगर जिले से
UK Board Result 2018 declared: Uttarakhand Board 10th 12th Result 2018: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार का रिजल्ट पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा है। 10वीं में 74.57...
UK Board Result 2018 declared: Uttarakhand Board 10th 12th Result 2018: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार का रिजल्ट पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा है। 10वीं में 74.57 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं में 78.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हैं। विद्यार्थी उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट सबसे तेज पाने के लिए livehindustan.com पर लॉग इन कर सकते हैं।
- उत्तराखंड बोर्ड इंटर में उधमसिंह नगर, जसपुर की दिव्यांशी राज टॉपर (98.04 प्रतिशत अंक)
- उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में काजल प्रजापति ने किया टॉप, राणा प्रताप इंटर कॉलेज, उधमसिंह नगर की छात्रा है काजल (98.04 प्रतिशत अंक)
हाईस्कूल टॉप 3
1. काजल प्रजापति टॉपर, राणा प्रताप इंटर कॉलेज खटिमा (उधमसिंह नगर), 98.04 प्रतिशत
2. रोहित चंद्र जोशी, पीपीएस वीएमआईसी नानकमत्ता (ऊधमसिंह नगर), 98.0 प्रतिशत
3. जतिन पुष्पवान, एसवीएचएसएस ऊखीमठ (रुद्रप्रयाग) 97.8 प्रतिशत
इंटरमीडिए टॉप 3
1 दिव्यांशी राज, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर (ऊधमसिंह नगर) 98.04 प्रतिशत
2 सचिन चंद, डीएमजी एआईसी चिनकी फार्म खटिमा (ऊधमसिंह नगर) 97.4
3. गर्वित कुमार, जीआईसी हलसौन (नैनीताल) 96.6
UK Board Result 2018: मोबाइल पर यूं पाएं सबसे पहले रिजल्ट का अलर्ट
स्टेप 1- सबसे पहले livehindustan.com पर जाएं।
स्टेप 2- उसके बाद होम पेज पर दिए गए बोर्ड रिजल्ट्स के सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- नया पेज खुलने पर ‘उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2018' पर क्लिक करें।
स्टेप 4- 10वीं के स्टूडेंट्स उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 के लिंक पर क्लिक करें और 12वीं के स्टूडेंट्स उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5- नई विंडो खुलने पर दिए गए स्थान पर अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, कक्षा का उल्लेख कर सब्मिट करें। ऐसा करने पर रिजल्ट का ऐलान होते ही आपके मोबाइल पर एक अलर्ट आएगा। अलर्ट पर क्लिक करते ही रिजल्ट का पेज खुल जाएगा। वहां आप अपना रोल नंबर और नाम आदि लिखकर रिजल्ट देख सकेंगे।
इस बार हाईस्कूल में 146166 तो इंटरमीडिएट में 130094 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। प्रदेश के 1309 केंद्रों पर 5 से 26 मार्च तक हाईस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षाएं हुई थीं।
इसके बाद करीब 2000 शिक्षकों ने विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं जांची। 15 अप्रैल को मूल्यांकन का कार्य समाप्त होने के बाद बोर्ड की टीम रिजल्ट जारी में जुटी है। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले वर्ष जहां 10वीं में 73.67 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, वहीं 12वीं में 78.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस बार पास प्रतिशत बेहतर रहने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।