Hindi Newsकरियर न्यूज़UK board exam 2021: Uttarakhand board exam 2021 on CBSE pattern read details UBSE Class 12 Exam 2021

UK Board Exam 2021: सीबीएसई के पैटर्न पर ही होगी उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा, पढ़ें डिटेल

उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा का पैटर्न सीबीएसई के अनुसार तय होगा। हालांकि केंद्र के रुख को देखते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर बहुविकल्पीय पद्धति(एमसीक्यू) पर भी होमवर्क शुरू कर दिया...

Saumya Tiwari विशेष संवाददाता, देहरादूनTue, 25 May 2021 07:09 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा का पैटर्न सीबीएसई के अनुसार तय होगा। हालांकि केंद्र के रुख को देखते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर बहुविकल्पीय पद्धति(एमसीक्यू) पर भी होमवर्क शुरू कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में परीक्षा के पैटर्न पर चर्चा की गई।

शिक्षा सचिव ने बताया कि परीक्षा पर अंतिम निर्णय से पहले सीबीएसई के पैटर्न का इंतजार किया जाएगा। बैठक में शिक्षक और छात्रों के वैक्सीनेशन का मुद्दा भी उठा। शिक्षा मंत्री ने इस बारे में सीएम से वार्ता की बात कही। बैठक में शिक्षा निदेशक वंदना गर्ब्याल, एडी रामकृष्ण उनियाल, जेडी भूपेंद्र सिंह नेगी आदि मौजदू रहे।

परीक्षा जून अंत तक या फिर सितंबर में-

शिक्षा सचिव ने बताया कि मानसूनमें उत्तराखंड की परीक्षाएं कराना छात्रों की सुरक्षा के लिए उचित नहीं हैं। या तो परीक्षाएं जून अंत या सितंबर में हों। सीबीएसई को इस बारे में पत्र भेजा जा रहा है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के दिशा-निर्देश के अनुसार परीक्षाएं कराने को तैयार है। जल्द ही राज्य अपना सुझाव केंद्र सरकार को दे देगा। राज्य नें परीक्षा के स्वरूप पर भी जल्द तस्वीर साफ हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें