Hindi Newsकरियर न्यूज़UK board datesheet 2020:Uttarakhand Board 10th 12th date sheet 2020 released

UK board datesheet 2020: उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और 12वीं की डेटशीट जारी

Uttarakhand Board 10th 12th date sheet 2020: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है।  हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो मार्च...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2020 05:15 PM
share Share
Follow Us on

Uttarakhand Board 10th 12th date sheet 2020: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है।  हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो मार्च से 25 मार्च तक चलेंगी। इस बार प्रदेश में कुल 271415 छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षाएं देंगे।  

इनमें हाईस्कूल में 150289 और इंटरमीडिएट में 121126 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इंटरमीडिएट में दो मार्च को पहली परीक्षा हिन्दी और तीन मार्च को हाईस्कूल में पहली परीक्षा हिन्दी की होगी। 

प्रयोगात्मक परीक्षा एक फरवरी से 25 फरवरी के बीच कराई जाएगी। इंटर का पहला पेपर दो मार्च को हिन्दी विषय का होगा, जबकि हाईस्कूल का पहला पेपर परीक्षार्थी तीन मार्च को देंगे। दो मार्च से शुरू होनी वाली परीक्षाएं 25 मार्च तक प्रदेश के 1324 परीक्षा केंद्रों में कराई जाएंगी। हाईस्कूल व इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से 25 फरवरी तक हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा की स्कीम जारी कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें