UK Board date sheet 2024 : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट जारी, यहां दखें पूरा टाइम टेबल
uk board date sheet 2024: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 17 मार्च को समाप्त होंगी। इस वर्ष 2.10 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं कुल 1228 केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे।
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 17 मार्च को समाप्त होंगी। विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। इस वर्ष 2.10 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं कुल 1228 केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शुक्रवार को बैठक में परीक्षा कार्यक्रम तय हुआ। परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने बताया कि प्रेक्टिकल 16 जनवरी से 15 फरवरी के बीच होंगे। सचिव नीता तिवारी के अनुसार, गंभीर रोगों से पीड़ित व दिव्यांगता वाले बच्चों को परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा।
दो घंटे के पेपर में 40 मिनट जबकि तीन घंटे की अवधि वाले पेपर में ऐसे बच्चों को एक घंटे का अतिरिक्त वक्त दिया जाएगा। रहा है। बैठक में अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट, परिषद के अपर सचिव बीएसएस रावत, सीपी रतूड़ी आदि भी मौजूद रहे। गतवर्ष बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च को शुरू हुई थीं, जबकि इस बार 16 मार्च तक परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी। इस वर्ष रिजल्ट तीस अप्रैल से पूर्व जारी करने की तैयारी है।
उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम
उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम
27 फरवरी
हाईस्कूल- हिन्दुस्तानी संगीत (मैलोडिक वादन), टंकण,
इंटरमीडिएड- हिंदी, कृषि हिंदी (भाग दोद्ध के लिए)
28 फरवरी
हाईस्कूल- हिंदी,
इंटरमीडिएट- हिन्दुस्तानी संगीत (गायन, मैलोडिक वादन एवं पर्कसन वादन)
29 फरवरी - इंटरमीडिएट- भूगोल, भूगर्भ विज्ञान, लेखाशास्त्रत्त्
01 मार्च हाईस्कूल- विज्ञान,
इंटरमीडिएट- उर्दू
02 मार्च
हाईस्कूल- हिन्दुस्तानी संगीत (गायन, पर्कसन वादन),
इंटरमीडिएट- इतिहास, जीव विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन, कृषि शस्य विज्ञान प्रथम (भाग एक के लिए), कृषि शस्य विज्ञान षष्टम (भाग दो के लिए)
04 मार्च
हाईस्कूल- गृह विज्ञान,
इंटरमीडिएट- गणित
05 मार्च हाईस्कूल- उर्दू, इंटर- राजनीति विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय (भाग एक), कृषि अर्थशास्त्रत्त् सप्तम प्रथम प्रश्न पत्र (भाग दो के लिए)
06 मार्च
हाईस्कूल- गणित,
इंटरमीडिएट- ड्राइंग एंड पेंटिंग
07 मार्च इंटरमीडिएट- मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्रत्त्, भौतिक विज्ञान, कृषि भौतिकी-जलवायु विज्ञान तृतीय (भाग एक के लिए), कृषि जंतु विज्ञान अष्टम प्रश्न पत्र (भाग दो के लिए)
09 मार्च
हाईस्कूल- अंग्रेजी,
इंटरमीडिएट- गृह विज्ञान
11 मार्च
इंटरमीडिएट- अंग्रेजी, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र (भाग एक के लिए), कृषि पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान नवम प्रश्न पत्र (भाग दो के लिए)
12 मार्च
हाईस्कूल- सूचना प्रौद्योगिकी, रंजनकला, इंटर- संस्कृत, पंजाबी
13 मार्च
हाईस्कूल- संस्कृत,
इंटरमीडिएट- रसायन विज्ञान
14 मार्च हाईस्कूल- पंजाबी, बंगाली, इंटरमीडिएट- अर्थशास्त्रत्त्, कृषि गणित-सांख्यिकी पंचम (भाग एक), कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्न पत्र (भाग दो)
15 मार्च हाईस्कूल- सामाजिक विज्ञान,
इंटरमीडिएट- सैन्य, कंप्यूटर विज्ञान
16 मार्च हाईस्कूल-आईटीईएस, ऑटोमोटिव, रिटेल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, ब्यूटी एंड वैलनेस, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, मल्टीस्किलिंग, प्लंबर, व्यापारिक तत्व, बहीखाता एवं लेखा शास्त्रत्त्, कृषि, इंटरमीडिएट- समाजशास्त्रत्त्
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।