UK Board Result 2023 : उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट सुधरा, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, लड़कों का भी सुधरा रिजल्ट
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के परिणाम में फिर बेटियों का जलवा देखने को मिला। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में बेटियां बेटों से आगे रहीं। हाईस्कूल में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.94 रहा।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के परिणाम में फिर बेटियों का जलवा देखने को मिला। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में बेटियां बेटों से आगे रहीं। हाईस्कूल में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.94 रहा। वहीं छात्र 81.48 फीसदी ही पास हुए। इंटरमीडिएट में 83.49फीसदी छात्राओं और 78.48 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है।
सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि 16 मार्च से छह अप्रैल तक हुई बोर्ड की परीक्षाओं में हाईस्कूल में 64612 छात्र और 63232 छात्राएं शामिल हुए। वहीं इंटरमीडिएट में 62076 छात्र परीक्षा में बैठे जबकि 61869 छात्राओं ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी दोनों ही कक्षाओं में छात्राएं आगे रही हैं।
हाईस्कूल में वर्ष 2019 में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.60, छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.47 रहा। वर्ष 2020 में 71.39फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि 82.65फीसदी छात्राएं सफल रहीं। वर्ष 2021 में 99.30 फीसदी छात्र और 98.86 प्रतिशत छात्राएं सफल हुईं। साल 2022 में 84.6 प्रतिशत छात्राएं और 71.12 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। इस बार बेटियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.94, और बेटों का 81.48 प्रतिशत रहा।
वहीं इंटरमीडिएट में वर्ष 2019 में 76.29 फीसदी छात्र, 83.79 प्रतिशत छात्राएं, तो साल 2020 में 76.68फीसद छात्र और 83.63फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। वर्ष 2021 में 99.41 फीसदी छात्र और 99.71 फीसदी छात्राएं तो वर्ष 2022 में 79.74 फीसदी छात्र और 85.38 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। इस साल इंटरमीडिएट में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.49 रहा। जबकि छात्र 78.48 फीसदी पास हुए।
व्यक्तिगत परीक्षा में भी छात्राएं आगे
- व्यक्तिगत परीक्षा में हाईस्कूल में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.88 रहा, जबकि छात्र 48.47 प्रतिशत ही पास हुए। वहीं इंटरमीडिएट में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 59.33 रहा। जबकि छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.23 रहा।
परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को ढेरों शुभकामनाएं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में छात्राएं आगे रही हैं। इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण प्रतिशत में कमी आई है। इसको सुधारने को कहा गया है। परीक्षाफल जारी करने के लिए बोर्ड के अधिकारी कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की है।- सीमा जौनसारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।