Hindi Newsकरियर न्यूज़UK Board: CEO arrived to see the work of the examiners who are checking the copies of the board

UK Board : बोर्ड की कॉपियां जांच रहे परीक्षकों का काम देखने पहुंचे सीईओ

UK Board: मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बुधवार को रामनगर में बोर्ड मूल्यांकन केंद्र और विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र के निरीक्षण के

Yogesh Joshi कार्यालय संवाददाता, हल्द्वानीWed, 4 May 2022 09:29 PM
share Share
Follow Us on

मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बुधवार को रामनगर में बोर्ड मूल्यांकन केंद्र और विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षकों द्वारा दिए गए अंकों की भी जांच की। वहीं, बीईओ और डिप्टी बीईओ कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य तौर पर लगाने के निर्देश भी दिए।

मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान सीईओ ने परीक्षकों को निर्धारित समय में कार्य को सजगता और गोपनीयता से पूरा करने के निर्देश दिए। केंद्र प्रभारी ने उन्हें बताया कि वर्तमान में केंद्र पर इंटरमीडिएट की 71% एवं हाईस्कूल की 74% उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है। 9 मई तक मूल्यांकन पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सीईओ रावत, खंड शिक्षा अधिकारी एवं उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामनगर के निरीक्षण को पहुंचे। यहां उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी। सूचना का अधिकार समेत अन्य लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। अंत में उन्होंने संस्कृत शिक्षा परिषद के बोर्ड परीक्षा केंद्र पंडित देवी दत्त दुर्गा पांडे संस्कृत विद्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां केंद्र उप नियंत्रक जयप्रकाश नारायण सिंह, पर्यवेक्षक सुरेंद्र प्रताप भारती, केंद्र प्रभारी डॉ. पंकज जैन, अजय कुमार धस्माना, केकेएस रौतेला, मानस शाह, कृष्ण पाल, मनोज कुमार पांडे, अनिल कुमार, सुरेश सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

संगठन की अफसरों संग बैठक जल्द

  • सीईओ रावत के निरीक्षण के प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी ने उनसे मुलाकात की। अनुरोध किया कि जिला और विकासखंड के अधिकारियों के साथ संगठन पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक कराई जाए। सीईओ ने जल्द ही बैठक बुलाए जाने को लेकर तिवारी को आश्वस्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें