uaresults.nic.in , UK Board 10th Result 2019 Live Updates: UBSE उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी हुआ
UK Board 10th Result 2019 Live Updates : उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। नतीजे साढ़े 10 बजे जारी हुआ। livehindustan.com पर भी यह रिजल्ट देखा जा...
UK Board 10th Result 2019 Live Updates : उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। नतीजे साढ़े 10 बजे जारी हुआ। livehindustan.com पर भी यह रिजल्ट देखा जा सकता है। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने कहा है कि इस बार 10वीं में 1,49,927 और 12वीं में 1,24,867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
इन लिंक पर क्लिक कर livehindustan.com पर देखें अपना रिजल्ट
- 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास। 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास। 10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा।
- 10वीं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 82.47 फीसदी और लड़के 70.60 प्रतिशत पास हुए हैं।
- 10वीं में देहरादून की अनंता सकलानी ने टॉप किया है। ऋषिकेश के अर्पित दूसरे स्थान पर रहे।
- 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए।
- इंटरमीडिएट में 100 बच्चों ने टॉप 25 की मेरिट सूची में जगह बनाई है।
UK Board 10th Topper List
क्रम नाम प्रतिशत स्कूल का नाम
1- अनंता सकलानी 99.0 एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून
2- अर्पित बर्थवाल 98.60 एसवीएमआईसी आवासविकास ऋषिकेष, देहरादून
3- सुरभि गहतोड़ी 98.40 एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज, यूएस नगर
4- हरीश सिंह 98.0 विवेकानंद इंटर कालेज चंपावत
किरन चंद 98.0 आदर्श भारती इंटर कॉलेज बानुसी, खटीमा, ऊधम सिंह नगर
सौरभ बर्थवाल 98.0 एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेष, देहरादून
5- मोहित भट्ट 97.60 एसवीएमआईसी मायपुर हरिद्वार
6- श्रुति गुप्ता 97.40 जीजीएचएसएस मुडा खेडा, कलन हरिद्वार
7- सुचिता 97.20 सरस्वती विद्यामंदिर, घनसाली, टेहरी गढ़वाल
अनीष यादव 97.20 विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट, चंपावत
8- वर्तिका पुरोहित 97.00 राबाइका थराली, चमोली
अमित कंडारी 97.00 एसवीएमएचएसएस ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग
रोहित कुमार गुप्ता 97.00 एसवीएमएचएसएस नेहरू मार्केट डाक पत्थर देहरादून
उज्जवल सिंह नेगी 97.0 एसवीएमआईसी घनसाली टिहरी गढ़वाल
9- पवन सिंह नेगी 96.80 टीआरआरआरएसवीएमआईसी काशीपुर यूएस नगर
पंकज सिंह 96.80 एसवीएमएचएसएस किला स्ट्रीट काशीपुर यूएस नगर
10- अंकित भट्ट 96.60 विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट, चंपावत
दीपांशु कांडपाल 96.60 विवेकानंद इंटर कॉलेज द्वाराहाट अल्मोड़ा
विशाखा 96.60 विवेकानंद इंटर कॉलेज मंडलसेरा, बागेश्वर
अभिषेक सेमवाल 96.60 अजय भट्ट एसवीएम आईसी श्रीकोट चमियाला टिहरी गढ़वाल
पिछले वर्ष 10वीं में 74.57 प्रतिशत और 12वीं में 78.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी। लड़कियों का पास प्रतिशत 82.83 फीसदी रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 75.3 प्रतिशत रहा था। 10वीं में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 68.96 और छात्राओं का प्रतिशत 80 रहा था। 12वीं में 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ दिव्यांशी राज ने और 10वीं में 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ काजल प्रजापति ने टॉप किया था।
09:35 AM - UBSE प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू
09:30 AM - हाईस्कूल-इंटर की परीक्षा एक मार्च से 27 मार्च तक चली थी। आज बोर्ड का रिजल्ट सभापति आरके कुंवर की देखरेख में सुबह 10:30 बजे uaresults.nic.in अपलोड हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।