UK Board 10th, 12th result 2021: उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं रिजल्ट 31 जुलाई को होगा जारी
उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किया जाएगा। मंगलवार को बोर्ड सचिव ने बताया कि कोरोना के चलते पहले हाईस्कूल और बाद में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी गई...
उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किया जाएगा। मंगलवार को बोर्ड सचिव ने बताया कि कोरोना के चलते पहले हाईस्कूल और बाद में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। पिछले रिजल्ट के आधार पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी करने की तैयारी थी। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को बोर्ड की रिजल्ट जारी किया जाएगा।
कैसे तैयार किया गया है रिजल्ट-
बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने आंतरिक मूल्याकंन मानदंड जारी किए थे। जिसके अनुसार, हाईस्कूल का रिजल्ट नवीं और दसवीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर तय होगा। इंटरमीडिएट का रिजल्ट 11 और 12वीं के प्रदर्शन पर तय होगा। इसके अलावा जो छात्र इन अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें भविष्य में अंक सुधार के लिए परीक्षा देने का मौका भी मिलेगा।
उत्तराखंड बोर्ड के अनुसार, इस साल 12वीं में 1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। खास बात यह है कि इस साल सभी छात्रों को पास किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र फेल नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।