Hindi Newsकरियर न्यूज़UK Board 10th and 12th result 2021: Uttarakhand Board Class 10 and 12 result will be declared on 31 July

UK Board 10th, 12th result 2021: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित, पढ़ें यहां जरूरी डिटेल

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक किए जा सकते...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 31 July 2021 12:12 PM
share Share

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक किए जा सकते हैं। हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 99.56 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 


इंटरमीडिएट में इस साल एक लाख 21 हजार 705 सम्मलित हुए। इसमें से एक लाख 21 हजार 171 पास हुए हैं। जिसमें सम्मान सहित 20 हजार 955 परीक्षार्थी पास हए। प्रथम श्रेणी में 63901 पास हुए। वहीं हाईस्कूल में इस साल कुल एक लाख 47 हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें से एक लाख 46 हजार 386 परीक्षार्थी पाए हुए। इसमें 23 हजार 688 परीक्षाथी सम्मान सहित पास हुए हैं।

जौनसारी ने गुरुवार को बताया कि शिक्षकों ने काफी मेहनत से रिजल्ट तैयार किया है। छात्रों के हितों का विशेष ख्याल रखा गया है। रिजल्ट के अंकों से संतुष्ट न होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा की व्यवस्था भी की गई है। ऐसे छात्रों को भविष्य में होने वाली परीक्षा में अपनी कक्षा की परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर नया रिजल्ट जारी किया जाएगा।

कैसे तैयार किया गया है रिजल्ट-

बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने आंतरिक मूल्याकंन मानदंड जारी किए थे। जिसके अनुसार, हाईस्कूल का रिजल्ट नवीं और दसवीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर तय होगा। इंटरमीडिएट का रिजल्ट 11 और 12वीं के प्रदर्शन पर तय होगा। इसके अलावा जो छात्र इन अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें भविष्य में अंक सुधार के लिए परीक्षा देने का मौका भी मिलेगा। 

उत्तराखंड बोर्ड के अनुसार, इस साल 12वीं में  1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। खास बात यह है कि इस साल सभी छात्रों को पास किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र फेल नहीं होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें