UK Board 10th 12th Result 2023 : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं- 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
उत्तराखंड बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। यूके बोर्ड रिजल्ट 2023 ( UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 ) सुबह 11 बजे परिषद के रामनगर स्थित कार्यालय में घोषित किया जाएगा
उत्तराखंड बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूके बोर्ड रिजल्ट 2023 ( UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 ) सुबह 11 बजे परिषद के रामनगर स्थित कार्यालय में घोषित किया । इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2.59 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जारी हुआ है। दोनों कक्षाओं के लिंक अलग अलग दिखाई दे रहे हैं।
हाईस्कूल में 1.32 लाख व इंटरमीडिएट में करीब 1.27 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। 16 मार्च से छह अप्रैल तक बोर्ड की परीक्षाएं हुई थीं। 29 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य चला। इसके बाद से ही परिणाम जारी करने की तैयारियां की गई थीं। बोर्ड की वेबसाइट में परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।
यूके उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें:
- यूके बोर्ड की वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर Class 10 Exam 2023 Result या Class 12 Exam 2023 Result के लिंक पर क्लिक करें।
- अब रिजल्ट पेज खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर व जन्मतिथि आद की सूचना भरकर सब्मिट करें।
- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे प्रिंट आउट करके रख सकते हैं।
2022 में यूबीएसई 10वीं परीक्षा 2022 में 77.47 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में 77 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। कक्षा 10 में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था, लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 84.06 फीसदी था वहीं लड़कों का प्रतिशत 71.12 था। टिहरी गढ़वाल की छात्रा मुकुल सिलसिवाल ने 97 फीसदी अंकों के साथ 10वीं परीक्षा में टॉप किया था वहीं दिव्या राजपूत ने 97 फीसदी अंकों के साथ इंटर में टॉप किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।