UK Board 10th 12th Result 2020: उत्तराखंड बोर्ड दसवीं, 12वीं के नतीजे घोषित, ये हैं दसवीं और 12वीं के टॉपर्स
UK Board 10th, 12th result 2020:उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी...
UK Board 10th, 12th result 2020:उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक किए जा सकेंगे। पूर्णानंद इंटर कॉलेज, जसपुर की छात्रा ब्यूटी वत्सल ने 96.60 फीसदी मार्क्स हासिल कर इंटर (12वीं) में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। वहीं हाईस्कूल (10वीं) में टिहरी के छात्र गौरव सकलानी ने 98.20 फीसदी अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है।
12वीं का रिजल्ट यहां चेक करें: उत्तराखंड बोर्ड 12 वीं 2020 का रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020
10वीं का रिजल्ट यहां चेक करें
UK Board 10th result 2020: उत्तराखंड बोर्ड 10 वीं 2020 का रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2020
10वीं का परीक्षा परिणाम 76.91 फीसदी रहा है। इसमें बालिकाओं का पास प्रतिशत 82.65 है और बालकों का पास प्रतिशत 71.39 रहा। 12वीं में 80.26% फीसदी बच्चे पास हुए हैं। यह पिछले साल से 0.13 फीसदी ज्यादा है। इसमें बालिकाओं का पास प्रतिशत 83.63 है और बालकों का पास प्रतिशत 76.68 रहा। इंटर में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले .15 फीसदी बढ़े और बालिकाओं की पास संख्या में .16 फीसदी की कमी और बालकों में .39 फसदी की बढोत्तरी हुई।
ये हैं 12वीं के टॉप -3 स्टूडेंट्स
1.ब्यूटी वत्सल- 96.60%, इन्हें 500 में से 483 अंक मिले हैं।
2.युगल जोशी 95.40%, इन्हें 500 में से 477 अंक मिले हैं।
3.राहुल यादव- 95%, इन्हें 500 में से 475 अंक मिले हैं।
3-सार्थक मैथानी 95%, इन्हें 500 में से 475 अंक मिले हैं।
3.वैभव थपलियाल 95%, इन्हें 500 में से 475 अंक मिले हैं।
3.दीपक सति 95%, इन्हें 500 में से 475 अंक मिले हैं।
ये हैं 10वीं के टॉपर्स
1.गौरव सकलानी इनके 500 में से 491 अंक हैं
2 जिज्ञासा, इनके 500 में से 489 अंक है।
3 शिवानी रावत, इनके 500 में से 488 अंक हैं।
4 तनुज जागवान इनके 500 में से 488 अंक हैं।
जिलेवार रिजल्ट
बागेश्वर -- 90%
रूद्रप्रयाग- 89.55%
देहरादून -72.12%
इस साल उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) की 10वीं की परीक्षा में 150,289 और 12वीं में 121,126 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। उत्तराखंड सरकार पहले ही कहा चुकी है कि कंटेनमेंट जोन या होम क्वारंटाइन होने के कारण जो परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे, उन्हें औसत अंकों के आधार पर अंक दिए जाएंगे। रिजल्ट आने के एक महीने के बाद स्टूडेंट्स के पास दोबारा परीक्षा में बैठने का भी मौका होगा। 1 हफ्ते बाद छात्रों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।