UK Board 10th 12th Exam Dates 2020 : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं का शेड्यूल बदला
UK board exam dates 2020: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है। बदले परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक शेष परीक्षाएं 20 जून की बजाय 22 जून से शुरू होंगी। सोमवार को...
UK board exam dates 2020: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है। बदले परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक शेष परीक्षाएं 20 जून की बजाय 22 जून से शुरू होंगी। सोमवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया। अब परीक्षाएं 22 से 25 जून तक होंगी। मालूम हो कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
दोनों कक्षाओं के विभिन्न विषयों के 13 पेपर बचे हुए हैं। शिक्षा विभाग ने 20 जून शनिवार से परीक्षा शुरू करने का निर्णय किया था। सूत्रों के अनुसार इसी बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने देहरादून में शनिवार और रविवार को पूर्णबंद करने का निर्णय ले लिया।
ऐसे में 20 जून से देहरादून में परीक्षा कराना मुमकिन नहीं हो पाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस पहलू को उठाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।